
Pregnant elephant death: केरल (Kerala) के मलप्पुरम (Malappuram) गांव में एक गर्भवती हथिनी (Pregnant Elephant) की मौत के मामले में पुलिस और वन विभाग की टीम ने मिलकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम पी विल्सन है जो की मसालों की खेती में काम करता है. फॉरेस्ट विभाग ने इसकी जानकारी दी है. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम (Wildlife Protection Act) से संबंधित धाराओं के तहत कई और लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
Major breakthrough!
KFD has zeroed on the culprits and recorded the first arrest in the wild elephant death case.
— Kerala Forest Department (@ForestKerala) June 5, 2020
क्या है पूरा मामला
दरअसल 27 मई को केरल में कुछ लोगों ने गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास फल खिला दिया. हथिनी ने जो पटाखों से भरा फल खाया था वो उसके मुँह में ही फट गया था. धमाका इतना तेज था की उसके दाँत तक टूट गए साथ ही जबड़े में भी गंभीर चोट आयी. उसके बाद हथिनी पास की वेल्लियार नदी में रहती थी. इस घटना के तीन दिन बाद हथिनी ने दम तोड़ दिया. वन अधिकारी उसको बचाने के लिए भागे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
सोशल मीडिया पर विरोध कार्यवाई की मांग

वन अधिकारी मोहन कृष्णन ने फेसबुक पर हथिनी की मौत की पोस्ट शेयर की. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया में गर्भवती हथिनी की इस निर्मम हत्या पर लोगो ने अपना गुस्सा जाहिर किया. हथिनी की इस दर्दनाक मौत के बाद लोग आरोपियों के खिलाफ इस अपराध के लिए कड़ी सजा देने की मांग कर रहे है.
दोषियों को सजा मिलेगी – केंद्रीय वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक दिन पहले कहा था की केंद्र सरकार हथिनी की हत्या के मामले को बहुत गंभीरता से लिया है. हम सही तरीके से जांच करने और अपराधी को पकड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. पटाखे खिलाना और मारना भारतीय की संस्कृति में नहीं है.

आरोपियों का पता देने पर इनाम
हथिनी के हत्यारों का पता देने पर दो निजी संगठनों ने डेढ़ लाख रुपए तक का इनाम रखा है. वाइल्ड लाइफ एसओएस एनजीओ ने अपराधियों का पता लगाने वाले को 1 लाख रुपए देने की घोषणा की है. यह सूचना मोबाइल नंबर 9971699727 या ईमेल info@wildlifesos.org पर दी जा सकती है. वहीं, ह्यूमन सोसायटी इंटरनेशनल संस्था ने आरोपियों की जानकारी देने पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा है। यह जानकारी वॉट्सऐप नंबर 7674922044 पर दी जा सकती है.