देश के युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत बनें इमतियाज़ अहमद

देश के युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत बनें इमतियाज़ अहमद

इमतियाज़ अहमद

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार।  “ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड” में दर्ज हुआ दिल्ली के सामाजिक पत्रकार इमतियाज़ अहमद का नाम, पत्रकारिता आम जनता की आवाज़ है इसी बात को सिद्ध करते हुए व इसे निष्पक्ष रखते हुए इमतियाज़ अहमद को उनकी पत्रकारिता के माध्यम से समाजवाद के क्षेत्र में उनके दुवारा किए गए अनूठे प्रयासों के लिए उन्हें ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के फ्रेंच संस्करण 2019 में नामांकित किया गया है, ज्ञात हो की इमतियाज अहमद वर्तमान में मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं और अपनी सामाजिक पत्रकारिता के लिए ब्रावो इंटरनैशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाने वाले पहले भारतीय पत्रकार बने है।

सामाजिक पत्रकार, विचारक, लेखक एवं जूझारु व्यक्तित्व इमतियाज़ अहमद सामाजिक पत्रकारिता के लिए देशभर में अपनी स्वतंत्र पहचान रखते हैं और उनकी इसी सामाजिक पत्रकारिता के चलते उन्हें ‘बाबू जगजीवन राम राष्ट्रीय सम्मान’ तथा ‘दिल्ली रत्न अवार्ड’ के अलावा सैकड़ों अन्य अवार्डों से भी नवाजा जा चुका है, आपको बता दें की इमतियाज़ अहमद की पत्रकारिता व्यवसाय न होकर एक मिशन है, वे राष्ट्र को एक नई दिशा देने के लक्ष्य एवं विचार के साथ साथ अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेेदारी भी निभा रहें है उनकी पत्रकारिता हिन्दी पत्रकारिता के उच्च आदर्श मूल्य मानकों पर कायम रहते हुए नए मानक गढ़ रही है।

इमतियाज़ अहमद ने देश की राजनीति के अलावा सामाजिक कार्यों एव उनसे जुड़े प्रतिष्ठ व्यक्तियों से समन्वय बनाए रखकर तथा अपनी पत्रकारिता के माध्यम से गरीब व जरूरतमंदों के लिए निस्वार्थ उनकी सहयता करने जैसे कार्यों से पत्रकारिता जगत में एक नई परम्परा का सूत्रपात किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *