
Amit Shah ने कहा, कांग्रेस वालों कान खोल कर सुन लो, जितना विरोध करना है करो, हम सारे लोगों को नागरिकता देकर ही दम लेंगे। भारत पर जितना अधिकार मेरा ओर आपका है, उतना ही अधिकार पाकिस्तान से आए हुए शारणार्थियों का भी है। गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में रैली को संबोधित करते हुए। उन्होंने कहा, ‘आज सारे कांग्रेसी पूरे देश में CAA का विरोध कर रही हैं। अमित शाह ने कहा ,राहुल गांधी आपने महात्मा गांधी जी को तो कब का छोड़ दिया है।’
चैन की नींद सो पाता हूँ गरीबों के आशीर्वाद से- नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के गरीब लगातार उनपर आशीर्वाद बरसा रहे हैं। इसलिए वो चैन की नींद सो पाते हैं। कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कि वंचितों, दलितों और पीड़ितों के उत्थान के लिए उनकी सरकार लगातार काम कर रही है। पीएम ने कहा केंद्र की योजनाओं का फायदा पश्चिम बंगाल के लाखों परिवारों को मिला है।
पीएम ने कहा कि राज्य सरकार जैसे ही आयुष्मान योजना को पश्चिम बंगाल में लागू करने की अनुमति देगी इसका फायदा यहां के लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा 75 लाख परिवारों को इसका फायदा मिल चुका है। जब गरीब बीमारी से जूझता है, तब जीने की भी आस छोड़ देता है। उन्होंने कहा जब गरीब को बीमारी से बचने का सहारा मिल जाता है तो उसके आशीर्वाद अनमोल होते हैं। उन्होंने आगे कहा, “आज मैं चैन की नींद सो पाता हूं, ऐसे गरीब परिवार लगातार आशीर्वाद बरसाते रहते हैं।”
कम्युनिस्ट कर रहे गुमराह
अमित शाह ने कहा CAA पर बीजेपी एक जन जागरण अभियान चला रही है। बीजेपी जन जागरण अभियान इसलिए चला रही है क्योंकि कांग्रेस पार्टी, केजरीवाल, ममता बनर्जी, कम्युनिस्ट ये सभी इकट्ठा होकर देश को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘ आज मैं बताने आया हूं CAA में कहीं पर भी किसी की नागरिकता छीनने का प्रावधान नहीं है, इसमें नागरिकता देने का प्रावधान है।’
यह भी पढ़े : हम CAA, एनपीआर और NRC के खिलाफ हैं : ममता बनर्जी बोलीं
कांग्रेस पार्टी ने देश का बंटवारा धर्म के आधार पर किया हैं। बंटवारे के समय पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान से हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइ को भारत आना था, मगर उस समय स्थिति सही नहीं होने के कारण वहां वो रह गए। हमारे देश के सभी नेताओं ने आश्वासन दिया कि आप अभी वहाँ रह जाइए और आप जब भी कभी भारत आएंगे तो आपका स्वागत किया जाएगा, भारत आपको नागरिकता देगा।
2 जुलाई 1947 को महात्मा गांधी जी ने कहा था। जिन लोगों को पाकिस्तान से भगाया गया, जो पाकिस्तान में रह गए हैं उनको पता होना चाहिए कि वो भारत के नागरिक थे, जब भी भारत में आना चाहें भारत उनको नागरिकता देगा।
अल्पसंख्यकों को उकसाया जा रहा
देश में CAA के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों पर अमित शाह ने कहा देश के अल्पसंख्यकों को उकसाया जा रहा है। मैं देश के अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों से कहने आया हूं कि CAA को पढ़ लें, इसमें कहीं पर भी किसी की भी नागरिकता जाने का कोई प्रावधान नहीं है।