नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। नौहवारी के लाल अमित कुमार ने इसरो में वैज्ञानिक पद पर ऑल इंडिया लेवल पर 23 वीं रैंक लाकर क्षेत्र का ही नहीं बल्कि जनपद का नाम रोशन किया है। गांव से प्राथमिक शिक्षा के उपरांत दिल्ली में पढ़ाई करने वाले अमित कुमार ने वैज्ञानिक बनने के सपने को पूरा कर ही लिया।
क्षेत्र के गांव कौलाना निवासी ओमवीर शर्मा दिल्ली में जॉब करते हैं। उनका बेटा अमित कुमार अपने पैतृक गांव में शुरुआती शिक्षा ग्रहण कर अपने पिता के साथ दिल्ली पढ़ने के लिए चला गया। जामिया मिलिया विश्वविद्यालय से बीटेक की डिग्री लेने के उपरांत अमित ने आईआईटी दिल्ली से एमटेक किया। अमित के दादाजी पंडित कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि इसरो में वैज्ञानिक पद पर चयन से पूर्व मध्यप्रदेश में नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड में कार्यरत है। अमित के वैज्ञानिक बनने पर परिजन, शिक्षक, शिक्षिकाओं और भाई कुलदीप ने हर्ष व्यक्त किया है।