America: फायरफॉल का हैरान करने वाला वीडियो वायरल

America: फायरफॉल का हैरान करने वाला वीडियो वायरल

america Yosemite firefall
america Yosemite firefall

America: अमेरिका में एक चट्टान से ‘फायरफॉल’ (Yosemite firefall) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे दो दिन में 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसे एक ट्विटर पर शेयर किया था। जिसने भी इस वीडियो को देखा हैरान रह गया। उसके सामने कई सवाल खड़े हुई कि आखिर यह कैसे ऐसा हो रहा है? क्या वाकई आग चट्टान से नीचे की तरफ गिर रही है। यह वीडियो डोमेनिसो कालिया ने कैलिफोर्निया के योसेमाइट नेशनल पार्क में बनाया और अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट कर दिया।

ट्विटर की पोस्ट पर एक यूजर्स पोस्ट कर लिखा ‎कि हमारे पास वह हकीकत में है, जिसके बारे में आप बता रहे हैं। अंतर इतना है कि यह फायरफाल नीचे नहीं गिर रहा, बल्कि ऊपर की ओर उठ रहा है। यूजर्स ने पोस्ट के साथ ऑस्ट्रेलिया के जंगलों की एक घाटी की फोटो शेयर की है, जिसमें घाटी के तल से ऊंचाई तक आग लगी हुई है।

साल में दो हफ्ते ऐसा दिखता है 

नेशनल पार्क के अफसरों ने बताया कि यह कैलिफोर्निया का होरसेटैल फॉल है। हर साल फरवरी में दो बार यह लाल और संतरे के रंग ग्लो होता है। यह तब होता है जब सूर्य की किरण इन पर सीधी पड़ती हैं। तब यह आग या लावा की चमकती नदी जैसी दिखती है, जो ज्वालामुखी से गिर रही हो। यह वाटरफॉल 2000 फुट नीचे गिरता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *