जम्मू में राजभवन में बुधवार को हुई अहम बैठक में लेफ्टिनेंट गवर्नर गिरीशचंद्र मुर्मू ने यह फैसला लिया है. यह फैसला जम्मू कश्मीर में 77 कोरोना हॉटस्पॉट होने के कारण लिया गया हैं ये हॉटपॉट अमरनाथ यात्रा के मार्ग में ही शामिल हैं.
हर साल होने वाली अमरनाथ यात्रा को इस साल कोरोना संकट के कारण रद्द किया गया हैं. अमरनाथ यात्रा हिन्दुओ का एक पवित्र तीर्थ स्थल हैं. हर साल हज़ारो की संख्या में श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर पवित्र गुफा तक जाते हैं. हर साल मई जून के महीने में अमरनाथ की यात्रा की जाती हैं। लेकिन इस साल कोरोना महामारी के डर से अमरनाथ की यात्रा रद्द कर दी गयी हैं इस साल यात्रा 23 जून से आरम्भ होने वाली थी जिसे अब रद्द कर दिया हैं.
देखा जाए तो एक कारण यह भी है की भारत में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के बाद भी अभी तक यह निश्चित नहीं है कि लॉकडाउन की सीमा आगे भी जारी रहेगी या नहीं, इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता और कम समय होने के कारण यात्रा के लिए जरुरी मेडिकल सुविधा, सुरक्षा, मार्ग से बर्फ हटाना खान-पान की सुविधा करना व आदि जरुरी चीजें पूरी नहीं की जा सकती।
इन्ही सभी समस्याओ को ध्यान में रखते हुए इस साल अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया हैं.