अलीपुर: यमुना में डूबा नगली पुना का रहने वाले युवक

अलीपुर: यमुना में डूबा नगली पुना का रहने वाले युवक

Alipur: Youth of Nagali Puna drowned in Yamuna

नई दिल्ली। अलीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगली पुना इलाके का एक युवक यमुना में डूब गया. डूबने वाले युवक का नाम सचिन बताया जा रहा है. वहीं, युवक की उम्र 30 साल है पिता का नाम रतनपाल के रूप में पहचान हुई है. नगली पुना का रहे वाला यह युवक
पड़ोसी महिला व उसके बच्चों के साथ नहाने के लिए यमुना में आया था.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन अब जल्द ही होंगे वीडियो कैमरे, घटना की होगी रिकॉर्डिंग

घटना मंगलवार को करीब दोपहर 1:30 बजे की बताई जा रही है. जिस जगह युवक डूबा है. व 17 नंबर टोकर है. यही पर दिल्ली सरकार का पायलेट प्रोजेक्ट भी चल रहा है. सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस दिल्ली फायर ब्रिगेड डीडीएमए विभाग मौके पर पहुंचा और यमुना में डूबे युवक की तलाश में जुटा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *