Ajay Vs Akshay: अजय देवगन बनाएंगे गलवान घाटी पर फ़िल्म

Ajay Vs Akshay: Ajay Devgan to make a film on Galvan Valley
PHOTO SOURCE: GOOGLE

Ajay Vs Akshay  सत्यकेतन समाचार: एक्टर अजय देवगन गलवान घाटी में शहीद होने वाले भारत के 20 जवानों के शौर्य पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस बात की खबर शनिवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी. इस बात का ऐलान करते हुए तरण ने ट्वीट लिखा- अजय देवगन गलवान घाटी में हुई मुठभेड़ पर फिल्म बनाने जा रहे हैं.

फिल्म का टाइटल अभी नहीं सोचा गया है. फिल्म में उन 20 सैनिकों की कहानी दिखाई जाएगी जिन्होंने चीनी आर्मी से डटकर मुकाबला किया. फिल्म की कास्ट भी अभी नहीं सोची गई है.

यूजर्स बोले- छीन ली अक्षय की फ़िल्म

अब अजय के बारे में ये खबर सुनकर उनके फैन्स बेहद खुश हैं, लेकिन सोशल मीडिया के मीमर्स को चुटकी लेने का मौका मिल गया है. कई यूजर्स अजय देवगन और अक्षय कुमार का मजाक उड़ा रहे हैं. इसकी वजह ये है कि देश के बड़े मुद्दों पर ज्यादातर अक्षय कुमार फिल्म बनाते हैं. सामाजिक मुद्दा हो या देशभक्ति, हर किसी मुद्दे पर अक्षय कुमार सबसे पहले फिल्म बनाने को तैयार रहते हैं. साथ ही अक्षय ने भारत की सेना पर फिल्म बनाने में दिलचस्पी भी कई बार दिखाई है.

RIP Saroj Khan: Sunny leone ने दी सरोज खान को श्रद्धजांलि

अब अजय देवगन के ऐलान करने के बाद लोग अक्षय कुमार पर जोक बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अजय ने अक्षय की फिल्म छीन ली है. तो वहीं कुछ मीम शेयर कर दिखाया कि अजय के इस ऐलान के बाद अक्षय रो रहे होंगे.

बात यह भी है कि अक्षय कुमार और अजय देवगन के बीच अच्छी दोस्ती है. दोनों साथ में डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं और अजय देवगन अपने सिंघम के किरदार में कैमियो कर रहे हैं. ये फिल्म अप्रैल में रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से पोस्टपोन हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *