सत्यकेतन समाचार। अभी हाल ही में, सोशल मीडिया साइट्स पर मार-पिटाई वाला एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर करने वालों ने कैप्शन में बॉलीवुड अभिनेता, अजय देवगन की पिटाई का ज़िक्र किया है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा था कि, पब के आगे सिंघम स्टार को कुछ लोग घेर कर मार रहे थे. वीडियो शेयरिंग को न रुकता देख, खुद एक्टर अजय देवगन को मामले का स्पष्टीकरण करना पड़ा.
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हाल फिलहाल में लोग एक वीडियो साँझा कर कह रहे हैं कि दिल्ली में एक पब के आगे किसी बात को लेकर 2 गुटों में हाथापाई हो जाती है. वीडियो मे कुछ लड़के अभिनेता अजय देवगन की पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. साँझा करने वाले ने लिखा कि, झड़प इस कदर बढ़ जाती है कि, अजय देवगन हताश हो कर पिट जाते हैं.
बता दें, वीडियो इतनी तेज़ी से वायरल हुआ कि फ़िल्मी जगत के सितारों तक पहुंच गया, जिसके बाद एक्टर देवगन ने ट्वीट कर अपनी राय भी सांझा की. अजय देवगन ने अपने ट्विटर पर लिखा कि, “मुझे लगता है, मेरे शक्ल से मिलता जुलता शक्श किसी खतरे में पड़ गया. मुझे लोग फिक्र भरी कॉल कर रहें हैं, मै स्पष्ट कर रहा हूँ कि, मै कहीं भी घूमने नहीं गया इसलिए मेरा ऐसे किसी भी विवाद में पड़ना निराधार है.”
साथ ही, उन्होंने सबको होली की बधाई भी दी है.
यही नहीं, सिंघम स्टार की टीम ने भी मामले का खुलासा करते हुए लिखा कि, अजय सर तालाबंदी हटने के बाद से “मैदान”, “मेडे” और “गंगूबाई काठियावाड़ी” फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और इन सारी फिल्मो की शूटिंग मुंबई में ही हो रही है. उन्होंने बताया कि, अजय देवगन आखिरी बार दिल्ली वर्ष 2020 में “तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर” मूवी के प्रमोशन के लिए गए थे. उसके बाद उनका कहीं भी जाना नहीं रहा. टीम ने मीडिया होउसेज़ से खबर की पृष्टि करने की गुजारिश भी की है.
अजय देवगन की फैन फॉलोविंग भी उस वायरल वीडियो के कैप्शन को देख भड़क उठी, कइयों ने ट्वीट किया कि किसी की इतनी हिम्मत नहीं की वो अजय देवगन को हाथ भी लगाए।