Aishwarya Rai : ‘विश्व सुंदरी’ बन Tik Tok पर धमाल मचा रही ये लड़की, खुद ऐश्वर्या राय भी खा जाएंगी धोखा
टिक टॉक पर कई बॉलीवुड और टीवी सेलीब्रिटीज भी काफी एक्टिव हैं। इसके अलावा इन दिनों टिक टॉक पर आपको कई सितारों के डूब्लिकेट्स भी देखने को मिल जाएंगे। पिछले दिनों शाहरुख खान के एक हमशक्ल ने खूब धमाल मचाया और अब टिक टॉक पर लोगों को अपनी अदाओं का दीवाना बना रही हैं ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-virus-if-you-are-bored-sitting-at-home-then-watch-these-5-trending-web-series-online/
जी हां ऐश्वर्या राय बच्चन। ऐश्वर्या की हमशक्ल इन दिनों टिक टॉक पर धूम मचा रही है। इनका नाम है मानसी नाइक (Manasi Naik)। मानसी हूबहू ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह दिखती हैं और एक मराठी अभिनेत्री भी हैं। लोग इन्हें टिकटॉक की ऐश्वर्या (Aishwarya Of TikTok) भी कहने लगे हैं।
मानसी अकसर अपने टिक टॉक अकाउंट पर ऐश्वर्या राय बच्चन का गेटअप लेकर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। मानसी का लुक बिल्कुल वैसा ही है, जैसा कि ऐश्वर्या अपने करियर के शुरुआती दिनों में दिखाई देती थीं। टिकटॉक पर चार मिलियन लोग फॉलो इन्हें फॉलो करते हैं।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/billy-elish-watch-the-video-unannounced-in-a-live-show/
इतना ही नहीं मानसी मानसी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 943 हजार फॉलोअर्स हैं। ऐश्वर्या की तरह दिखने की वजह से ऐश के फैंस भी मानसी को पसंद करते हैं। मानसी ने मराठी फिल्म ‘कुटुम्ब’ से साल 2012 में डेब्यू किया था। खुद ऐश्वर्या को भी इस तस्वीर को देखकर हैरानी होगी।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/singardaan-ankita-daves-bold-look-went-viral/
मानसी की तरह सलमान खान के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल को भी ऐश्वर्या की हमशक्ल बताया गया था। मानसी नाइक ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह कपड़े पहनकर फोटोशूट कराती हैं। देखिए उनकी खूबसूरत तस्वीरें।