
Airtel & BSNL, सत्यकेतन समाचार : पूरे देश में कोरोना के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान पर लॉकडाउन है। इस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी देश के कम आय वाले लोगों को हो रही है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए मोबाइल कंपनी एयरटेल ने बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने कम आय वर्ग के अपने आठ करोड़ से अधिक ग्राहकों के प्रीपेड प्लान को 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।
इसके साथ ही एयरटेल ने अपने इन आठ करोड़ ग्राहकों के खाते में 10 रुपए टॉकटाइम देने का फैसला किया है, ताकि वे अपने परिवार के लोगों के साथ बिना रुकावट बात कर सके। यह सुविधा अगले 48 घंटों में उपलब्ध करा दी जाएगी।
साथ ही एयरटेल ने कहा है कि प्रीपेड प्लान की वैधता खत्म हो जाने पर भी इनकमिंग कॉल की सुविधा जारी रहेगी।

BSNL ने भी दी है राहत
लॉक डाउन के बीच मोबाइल रीचार्ज कराना बड़ी समस्या है। ऐसे में बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं की मदद की है। सभी प्रीपेड उपभोक्ता जिनके मोबाइल नम्बरों की वैधता लॉक डाउन की अवधि में खत्म हुई है उनके नम्बर बहाल हो जाएंगे। साथ ही प्रत्येक नम्बर पर 10 रुपए का टॉक टाइम भी डाला जाएगा। मंगलवार से वैधता बढ़ जाएगी।
वहीं, बीएसएनएल ने अपने पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए पहले ही बिल जमा करनी की अवधि 31 मार्च तक बढ़ा रखी है। साथ ही भुगतान न करने पर उनके नम्बर भी नहीं काटे जा रहे हैं।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-virus-details-how-to-investigate-kovid-19/