
AIMS, सत्यकेतन समाचार : एम्स में आने वाले मरीजों की संख्या में भारी कमी दर्ज की गई है। एम्स की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार 2017-18 की तुलना में 2018-19 में 5,40,412 कम मरीज इलाज के लिए पहुंचे। मरीजों की संख्या में इतनी भारी कमी ओपीडी में दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा मुख्य अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की संख्या में कमी आई है। इसके अलावा आंखों के इलाज वाले आरपी सेंटर न्यूरोसाइंस सेंटर और कम्युनिटी मेडिसिन में भी कम मरीज पहुंचे। हालांकि, इस कमी की वजह एम्स प्रशासन नहीं बता पा रही है, लेकिन कहा जा रहा है कि कई राज्यों में खुले एम्स की वजह से रूटीन परेशानी के मरीजों की संख्या में कमी आई है। दूसरी तरफ ओपीडी में मरीजों की संख्या कम होने के बाद भी एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। इस बार एम्स ने दो लाख सर्जरी भी की है, यानी बड़ी बीमारी और सर्जरी को लेकर एम्स के प्रति लोगों का विश्वास बरकरार है।
मेन अस्पताल में 4 लाख 31 हजार मरीज हुए कम
एम्स के मेन अस्पताल के राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या में कमी आई है। यहां 2017-18 की तुलना में 2018-19 में 4,31,842 कम मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इसी तरह आरपी सेंटर में 2018-19 में 5,70,041 लोग इलाज के लिए पहुंचे, जो पिछले साल की तुलना में 5,113 कम है। वहीं कम्युनिटी सेंटर में 2017-18 में 5,48,236 लोग इलाज के लिए पहुंचे, लेकिन 2018-19 में इस संख्या में भरी कमी हुई है। इस साल 3,51,704 मरीज पहुंचे। इस तरह से 1,96,532 मरीज कम पहुंचे।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/loss-of-109-crores-in-aiims-budget-some-hospitals-increased/