AIIMS 2020 Recruitment, टीम सत्यकेतन: दिल्ली ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में निकली कई पदों पर भर्तियां. इनमें कई तरह के पद शामिल है जैसे लैब टेक्नीशियन, साइंटिस्ट, फील्ड अटेंडेंट आदि. इच्छुक उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर, उसे भरकर rutf2020@gmail.com पर मेल करना होगा. इच्छुक उम्मीदवार 5 मई तक आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवारों को इससे पहले अपना फॉर्म rutf2020@gmail.com पर मेल करना होगा. उम्मीदवार मेल के सब्जेक्ट (Subject) में उस पद का नाम जरूर लिखें जिसके लिए वह आवेदन कर रहे हैं.
AIIMS 2020 Recruitment – पद का ब्योरा
सीनियर प्रोजेक्ट रिसर्च ऑफिसर (नॉन-मेडिकल) – 1 पद
लाइफ साइंस/माइक्रोबायोलॉजी में M.Sc. , साथ ही दो वर्ष का अनुभव.
साइंस्टिस्ट बी – 1 पद
MBBS/BDS की डिग्री व रिसर्च/टीचिंग में तीन वर्ष का अनुभव. या PhD या MD या MDS के साथ MBBS/BDS
डायटीशियन – 1 पद
M.Sc. (Food & Nutrition) व दो वर्ष का अऩुभव
मेडिकल सोशल वर्कर – 2 पद
सोशल वर्क में ग्रेजुएशन एवं पांच साल का अनुभव। या सोशल वर्क में मास्टर डिग्री
लैब टेक्नीशियन – 1 पद
साइंस में डिग्री
फील्ड अटेंडेंट – 1 पद
12वीं पास
रिसर्च ऑफिसर – 1 पद
लाइफ साइंस में M.Sc. , साथ ही तीन वर्ष का अनुभव
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) द्वारा जारी किए गए नोटिस को देखने के लिए यहां क्लिक करें
अधिक जानकारी के लिए अधिकारी वेबसाइट पर क्लिक करें
UPSC CAPF Recruitment 2020: सीएपीएफ भर्ती के लिए अगले आदेश तक नोटिफिकेशन स्थगित