sushant singh rajput suicide: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद सोशल मीडिया से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक हर जगह नेपोटिज्म का मुद्दा गर्मा गया है। कई लोगों का आरोप है कि इंडस्ट्री में होने वाले पक्षपात के कारण ही सुशांत आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए।
अब बुधवार को मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (CJM) मुकेश कुमार ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में बॉलीवुड की आठ हस्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। बिहार के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने इस शिकायत को दाखिल किया।
- इन हस्तियों पर लगी ये धाराएं…
करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, आदित्य चौपड़ा, एकता कपूर, सलमान खान, टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के खिलाफ (IPC) की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 3 जुलाई की तारीख दी है।
- शिकायत में लगाए गए ये आरोप
सुशांत की खुदकुशी की साजिश रची गई थी। वह इंडस्ट्री में नंबर एक पर थे। ऐसे में सभी उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे थे। शिकायत में कहा कि इन सभी निर्माता-निर्देशकों ने सुशांत का बहिष्कार कर दिया था। उनकी फिल्मों को रिलीज नहीं होने दिया जा रहा था। ये लोग नहीं चाहते थे कि बिहार का लड़का उन्हें पछाड़कर आगे निकल जाए।
- हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित एक फ्लैट में रहते थे। यहीं पर ही उन्होंने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अभी सिर्फ 34 साल के थे। उनका इस तरह अचानक दुनिया से चले जाना हर किसी के लिए एक गहरा सदमा है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे, वहीं कुछ दिनों से उन्होंने अपनी दवाईयां लेना भी छोड़ दिया था।