
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान सुपर लीग 2021 (PSL 2021) बीच में ही स्थगित कर दिया गया। कोरोना महामारी मामलों के बढ़ते फ़ीसद को मद्देनज़र रखते हुए, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पिछले महीने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2021 मैच पर विराम लगा दिया। पीएसएल टूर्नामेंट मैच को इस वर्ष फरवरी से मार्च में आयोजित किया जाना था, लेकिन अचानक से सूचना मिली कि क्रिकेट खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों को मिलाकर कुल 7 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। दिन पर दिन, संक्रमितों में वृद्धि होने के कारण टूर्नामेंट को बीच में ही गतिस्र्द्ध कर दिया गया।
कितने कोरोना मामले पाए गए
ख़बरों के अनुसार, मार्च की पहली तारीख को इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम के फवाद अहमद कोविड पॉजिटिव पाए गए, जिस वजह से क्वेटा ग्लैडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड का एक दिन का मैच रद्द कर दिया गया। 4 मार्च को पीसीबी में अन्य 3 खिलाडियों के संक्रमित होने की रिपोर्ट दर्ज की गई और आखिरी में ये गिनती बढ़ कर 7 हो गई. जिसके बाद, पीसीबी ने अन्य खिलाड़ियों के स्वास्थ को सुरक्षित रखने के लिए आगे के मैच को निलंबित कर दिया।
पीसीबी ने अलग-अलग मताधिकार टीमों के साथ बैठक करने के बाद घोषणा की कि, पाकिस्तान सुपर लीग 2021 को अब दुबारा से करांची में जून में शुरू किया जाएगा। पीसीएल में अब तक कुल 34 मैच हो चुके हैं.
क्या वाक़ई आईपीएल भी होने जा रहा है स्थगित?
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, आगामी 9 तारीख से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट मैच का आगाज़ होने जा रहा है. यह मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बैंगळुरू टीम के बीच चेन्नई में होगा और 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल टीम से मुंबई में होना तय है.
द बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) के मुताबिक, 9 अप्रैल से 30 मई के बीच कुल 52 मैच होने हैं. प्रत्येक टीम लीग चरण के दौरान चार स्थानों पर खेलेंगी। आईपीएल सीजन का आरम्भ चेन्नई में होगा और आखिरी पड़ाव नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा। 56 लीग मैचों में से मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में कुल 10 मैचों की मेजबानी की जाएगी, जबकि अहमदाबाद और दिल्ली में आठ मैच होंगे।
कोरोना वायरस का खेल जगत के “क्रिकेट खिलाड़ियों” पर दिखता असर
हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो, दिल्ली कैपिटल टीम के ऑलराउंडर, अक्षर पटेल जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव निकले। फिलहाल वह एक कमरे में आइसोलेटेड हो कर अपना इलाज करा रहें हैं. पटेल का कहना था कि, जब उन्होंने पहले जांच कराई तो उनकी कोरोना नेगेटिव होने की रिपोर्ट आयी थी. मुंबई हॉटल आने के बाद टेस्ट कराया तो, वह कोरोना संक्रमित निकले। आईपीएल की अन्य फ्रेंचाइजी मेडिकल टीम पटेल के निरंतर संपर्क में बनी हुई है.
पटेल से पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के क्रिकेटर, नीतीश राणा भी टेस्ट के बाद कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद, वह 12 दिनों के लिए एक कमरे में ही रह कर ट्रीटमेंट करा रहे थे. हालांकि, अब वह दुबारा टेस्ट कराने के उपरांत कोरोना नेगेटिव पाए गए और कुछ समय पहले नाइट राइडर्स टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साँझा किया था जिसमें नीतीश राणा प्रैक्टिस करते नज़र आ रहे थे.
यही नहीं ख़बरों के मुताबिक, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के करीब 8 ग्राउंडस्टाफ कोविड19 सकारात्मक पाए गए हैं. 27 मार्च को क्रिकेट दुनिया के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिए अपनी कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी थी.
इसके अलावा टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स के एक सदस्य शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अज्ञात सदस्य की रिपोर्ट 3 मार्च को सामने आई और तब से अलग-थलग पड़ी है। उसी रिपोर्ट के अनुसार, यह पुष्टि की गई कि वह खिलाड़ी नहीं, कोई स्टाफ के पर्सन थे। सूत्र ने यह भी आश्वासन दिया कि, बाकी टीम हमेशा की तरह अभ्यास में जुटी है और सभी एहतियाती उपाय बरते जा रहे हैं.
आईपीएल पोस्टपोनड इसलिए भी हो सकते हैं क्यूंकि
अनुमान लगाया जा रहा है कि, 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहे आईपीएल टी 20 मैचों की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है. ऐसा इसलिए, क्यूंकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जिन 8 कर्मचारियों को कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया है, ज़ाहिर है कि, वह 8 लोग खिलाड़ियों और अन्य लोगों के भी संपर्क में आये होंगे। ऐसे में केवल, उन्हीं की जांच करना प्रयाप्त नहीं था, यह अपने आप में एक चिंता का विषय बन के रह गया है.
इसके अलावा, यह सभी मैच चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, दिल्ली और अहमदाबाद जैसे राज्यों में होने जा रहे हैं. जिनमें से कई राज्यों में कोरोना का ऐसा भूचाल मचा हुआ है कि वह कोरोना महामारी के लिए नामी शहर बन चुके हैं. जिनमें से कई शहरों में तो आवश्यक कार्यों को छोड़ कर बाकि सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक है.
आईपीएल खिलाड़ियों की बात करें तो
आईपीएल 2021 की सभी 8 टीमों में 22 संघ कुल 57 प्लेयर्स को खरीदा गया है, जिनमें सबसे महंगी कीमत क्रिस मॉरिस (16.25 करोड़ रुपए), काइल जैमीसन (15 करोड़ रुपए), ग्लेन मैक्सवेल (14.25 करोड़ रुपए) और झे रिचर्डसन (14 करोड़ रुपए) क्रिकेटर्स की है.
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के बैटमैन रिंकू सिंह को हटा कर, उनके स्थान पर गुरकीरत सिंह मान को लिया गया है, जिसका कारण क्रिकेटर रिंकू के घुटने में आयी गंभीर चोट थी.
बीसीसीआई ने मैच आगे बढ़ाने की दी सूचना ?
हालांकि, बीसीसीआई ने अभी ऐसी कोई घोषणा नहीं की जिससे ये स्पष्ट हो कि, आईपीएल को 9 अप्रैल से स्थगित कर आगे की डेट जारी की जाएगी। लेकिन, भारत राष्ट्र में कोरोना संक्रमित रोग जो विक्राल रूप धारण करता जा रहा है, जिसके बाद आईपीएल टी-20 टूर्नामेंट की तारीख पोस्टपोनड होने के कयास लगाए जा रहे हैं.