AFG vs NZ, T20 World Cup 2021: भारत का सपना टूटा, न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

AFG vs NZ, T20 World Cup 2021: भारत का सपना टूटा, न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

AFG vs NZ, T20 World Cup: Kiwis clear India's card, make it to the semi-finals

AFG vs NZ, T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात दी। न्यूजीलैंड ने 125 रनों के लक्ष्य को 18.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया है। इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन 40 और डेवोन कॉनवे 36 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने नजीबुल्लाह जादरान की 48 गेंदों पर 73 रनों की जोरदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 125 रनों का लक्ष्य रखा है। कीवी टीम की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। इसके अलावा टिम साउदी को दो विकेट मिले।

वहीं, टी-20 विश्व कप में सुपर-12 में ग्रुप-2 के अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है। कीवी टीम की जीत भारत के लिए बुरी खबर लेकर आई। भारत अब सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है। इस जीत से न्यूजीलैंड के आठ अंक हो गए हैं और वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी।

इससे पहले इसी ग्रुप से पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। वहीं, ग्रुप-1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई किया। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना इंग्लैंड और पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है। इसका फैसला पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच होने वाले मैच के बाद होगा।