Adhir Ranjan Chowdhury : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि उनके दिल्ली स्थित आवास पर मंगलवार शाम को हमला किया गया। सांसद ने दावा किया है कि उनके और दफ्तर कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। यह हमला करीब साढ़े पांच बजे किया गया।
Office of Congress leader in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury: Delhi residence of Member of Parliament, AR Chowdhury was attacked by miscreants around 5:30 pm today. House staff was also thrashed by miscreants. (file pic) pic.twitter.com/wZXOKF45DY
— ANI (@ANI) March 3, 2020
सांसद के स्टॉफ ने कहा है कि हमलावर घर में घुसे और तोड़फोड़ की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने उनकी पिटाई की। मामले के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/rahuls-taunt-on-pm-tackle-corona-virus-on-social-media-instead-of-joking/
Adhir Ranjan Chowdhury : वहीं, इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हमें कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी के कार्यालय (जो उनके आवास से जुड़ा हुआ है) में चार व्यक्तियों द्वारा दुर्व्यवहार और बर्बरता की शिकायत मिली है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी व्यक्ति चाहते थे कि कर्मचारी उन्हें फोन के माध्यम से सांसद से बात करवाएं, लेकिन कर्मचारियों ने ऐसा करने से इनकर कर दिया। मामले की जांच चल रही है।
Delhi Police: We've received a complaint regarding abuse and vandalization by 4 persons, at office of Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury (which is attached to his residence). Accused persons wanted staff to connect them with the MP via phone which was declined. Probe underway. https://t.co/o4YtUcrGtb pic.twitter.com/OeeNCqIZFc
— ANI (@ANI) March 3, 2020
बता दें कि अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में लड़ाकू तेवरों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने बयानों से कई बार सदन में सत्ता पक्ष को घेरा हैं। हालांकि कुछ एक मौकों पर वह खुद ही अपने बयानों से घिरे थे।