Adesh Gupta Delhi BJP President: भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी को उनके पद से हटाकर आदेश गुप्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि मनोज तिवारी का कार्यकाल भी समाप्त हो गया था जिसके चलते यह फैसला लिया गया है.
आदेश गुप्ता नॉर्थ एमसीडी के पूर्व मेयर रह चुके हैं और वर्तमान में पार्षद हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है. जानकारी हो कि दिल्ली चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद से ही माना जा रहा था कि भाजपा मनोज तिवारी को एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाएगी.