सीरियल ‘नागिन’ की अदा खान, इंस्टा पर शेयर की बोल्ड तस्वीरें

Ada Khan of serial Naagin bold pictures

टीवी जगत के जानेमाने सीरियल ‘नागिन’ की एक्ट्रेस अदा खान की तस्वीरें इंस्टाग्राम खूब धूम मचा रही हैं। वह इन दिनों मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं।

Ada Khan of serial Naagin bold pictures

टीवी पर नागिन के अवतार में लोगों को डराने वालीं अदा खान मालदीव में समंदर के किनारे बोल्ड अंदाज में तस्वीरें क्लिक करा रही हैं।

Ada Khan of serial Naagin bold pictures

वह अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट से जारी भी कर रही हैं। अदा खान ने मालदीव में फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट करके अपने फैन्स का दिल जीत लिया है। उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पास फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट आता है।

Ada Khan of serial Naagin bold pictures

इसके बाद वह समंदर में तैरता हुआ ब्रेकफास्ट करती हैं। समंदर की तस्वीरों में अदा खान पिंक एंड प्रिटेंड स्‍विमसूट में हाई बन और सनग्लासेस लगाए हुए नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों पर ज्यादातर यूजर्स ने तारीफ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *