एक्ट्रेस पूनम पांडे बॉयफ्रेंड के साथ गिरफ्तार, लॉकडाउन में किया था ये जुर्म!

एक्ट्रेस पूनम पांडे बॉयफ्रेंड के साथ गिरफ्तार, लॉकडाउन में किया था ये जुर्म!

मनोरंजन: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मॉडल को बॉयफ्रेंड सैम अहमद के साथ मरीन ड्राइव के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूनम पांडे और उनके बॉयफ्रेंड को कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों लॉकडाउन के बाद भी अपनी कार में घूमने निकले थे, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनकी बीएमडब्ल्यू कार भी जब्त कर ली है।

पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन की ओर से रात 8 बजे पूनम शोभनाथ पांडे के खिलाफ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही उनकी कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।’

https://www.instagram.com/p/B-PtnOfJW0c/?utm_source=ig_embed

बता दें कि पूनम पांडे की पहचान उनके बोल्ड वीडियो और तस्वीरों की वजह से है। पूनम पांडे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के लिए वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं। लॉकडाउन के दौरान भी वो लगातार अपने बोल्ड वीडियो शेयर करती रहती हैं। अगर उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देखें तो एक्ट्रेस सिर्फ बोल्ड वीडियो शेयर करती हैं और उनके व्यूज भी काफी ज्यादा है।

 

पूनम पांडे कई बार न्यूड फोटोज को लेकर खबरों में रही हैं औ कई बार अपने चैलेंज की वजह से खबरों में आई है। एक बार 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया के लिए न्यूड होने की बात कहकर पूनम ने खूब चर्चा बटोरी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *