
Coivd 19 Positive Actress Nagma: कोरोना वायरस के मामलों लगातार बढ़ोतरी हो रही है बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अब तक कई फिल्मी सितारों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर है। इसी बीच अभिनेत्री और राजनेता नगमा भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी।
यह भी पढ़ें :- Corona Vaccine Updates: दिल्ली सहित इन राज्यों में कोरोना वैक्सीन की पड़ी कमी, केंद्र से लगाई गुहार
नगमा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘कुछ दिनों पहले मैंने वैक्सीन की पहली डोज ली थी। कल मैंने कोविड 19 टेस्ट कराया। मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है इसलिए मैंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है। कृपया सभी ध्यान रखें और आवश्यक सावधानी बरतें। यहां तक कि वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद भी।’
यह भी पढ़ें :- Covid-19: कोरोना का खौफ, लोगों का पलायन दूसरी बार शूरू
फिल्मी सितारों के साथ फैंस भी नगमा के ट्वीट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आलिया भट्ट की मां अभिनेत्री सोनी राजदान ने भी नगमा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अपना ख्याल रहने की सलाह दी है।
बता दें कि नगमा की तरह ही अभिनेता परेश रावल भी वैक्सीन लेने के बाद कोरोना संक्रमित हो गए थे। 21 मार्च को उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि ‘दुर्भाग्य से मेरा कोविड 19 (Covid 19) टेस्ट पॉजिटिव आया है। जो कोई भी पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आया है उनसे निवेदन है कि वह अपना टेस्ट करा लें।’ और पर ख्याल रखें।