सत्यकेतन समाचार, पारस सिसोदिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देशवासियों को वीडियो के माध्यम से 5 अप्रैल रात 9:00 बजे दीपक, मोमबत्तियां या मोबाइल की टॉर्च को 9 मिनट तक जलाने की अपील की थी। लोगों ने इसका बहुत अच्छे से पालन किया अपने घर की लाइट बंद कर मोमबत्तियां, दीपक जलाए साथ ही साथ मोबाइल की टॉर्च जलाकर एकजुटता का प्रतीक दिया। चारों तरफ दीपक, मोमबत्तियां थी और नजारा काफी प्रभावित करने वाला था।
इसी कड़ी में अभिनेत्री अंकिता दवे ने भी दीप जलाएं। और पीएम मोदी की अपील का समर्थन किया। अंकिता दवे ने सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए देश को एकजुट रहना है। और सभी देशवासियों से अपने घरों में ही रहने को कहा।