Entertainment: रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले एक्टर श्याम सुंदर का निधन, राम और लक्ष्मण ने जताया शोक

Entertainment: रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले एक्टर श्याम सुंदर का निधन, राम और लक्ष्मण ने जताया शोक

Actor Shyam Sunder who plays Sugriva in Ramayana dies

Entertainment: लॉकडाउन के बीच हाल ही में प्रचलित धार्मिक सीरियल रामायण की वापसी हो चुकी है। इसे काफी पसंद किया जा रहा है। टीआरपी के मामले में भी सीरियल ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। इस बीच रामायण से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। सीरियल में सुग्रीव का रोल करने वाले एक्टर श्याम सुंदर का निधन हो गया है।

Actor Shyam Sunder who plays Sugriva in Ramayana dies

राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने ट्वीट करके उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की है। अरुण ने लिखा, ‘श्याम सुंदरजी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उन्होंने रामानंद सागर की रामायण में सुग्रीव की भूमिका निभाई थी। वह एक कमाल के इंसान और सज्जन व्यक्ति थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

Actor Shyam Sunder who plays Sugriva in Ramayana dies

सीरियल में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले सुनील लहरी ने भी सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर पर न्यूज पेपर की एक कटिंग शेयर करते लिखा, ‘हमारे सह-कलाकार, जिन्होंने रामायण में बाली और सुग्रीव की भूमिका निभाई थी, उनके निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। इस दुख के समय में ईश्वर उनके परिवार को संभलने की शक्ति दे। उनकी आत्मा को शांति दे।

http://l1e.d8f.myftpupload.com/mowgli-and-baghera-who-returned-from-today-will-be-telecast-on-doordarshans-the-jungle-book/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/ramayana-this-record-made-in-the-trp-rating-of-ramayana/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *