मुंबई, सत्यकेतन समाचार: 28 नवंबर (भाषा) भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने जांच में पाया कि अभिनेता ऋतिक रोशन ने ‘जॉली तुलसी 51’ के विज्ञापन में बिना जांच-पड़ताल के काम किया है जबकि इन विज्ञापनों में किये गये दावे गुमराह करने वाले हैं। एएससीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘इस बात के कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराये गये हैं जिससे यह पता चले कि अभिनेता ने विज्ञापन करने से पहले उसमें कही गयी बातों की सत्यता की जांच की।’’ उद्योग के स्व-नियामक निकाय एएससीआई ने कहा कि ब्रांड का दावा है यह शरीर की बीमारी से लड़ने की प्रतिरक्षा क्षमता को बढ़ाता है।
कंपनी की ओर से उपलब्ध जानकारी के मुताबिक ‘जौली तुलसी 51’ ड्रॉप्स शरीर में कुदरती तौर पर खतरनाक बैक्टीरिया और वायरस के हमलों को रोकने में सक्षम होता है। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता या पाचन शक्ति कई कारणों से धीरे-धीरे कमजोर हो जाती है और खतरनाक बैक्टीरिया और वायरस जैसे स्वाइन फ्लू, बर्ड फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं।
जौली तुलसी 51′ ड्रॉप्स एक कुदरती और प्रमाणित औषधि है, जो पांच तरह की तुलसी के अर्क से खास विधि से मिश्रण कर बनती है। इसके नियमित सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता या पाचन शक्तिअत्यंत मजबूत होती है। इससे किसी भी किस्म का वायरस, बैक्टीरिया, फ्लू, विषैले पदार्थ शरीर पर हमला नहीं कर पाते। इसके अलावा अगर किसी भी उम्र के स्त्री व पुरुष इसकी 5-10 बूंदों का रोज सेवन करते हैं तो यह शरीर के अंदर से सभी प्रकार के पदार्थो, एसिड यहां तक कि फालतू चर्बी को भी बाहर निकाल देता है और फिर से जमने नहीं देता। इसका नित्य सेवन बीमारी से बचाता है और चुस्ती-फुर्ती बढ़ाता है। पेट और पाचन संबंधी रोगों में यह अचूक औषधि हैं। इसके अलावा जौली तुलसी 51 का नित्य सेवन चर्म रोग, शुगर, ब्लड प्रेशर, सास व दमा रोग, खून में चर्बी, जिगर रोग, हर प्रकार के बुखार नजला यहां तक कि दिल से संबंधित बीमारियों के शुरुआती लक्षण में अत्यधिक लाभकारी है। कंपनी ने इसका दाम बहुत ही कम रखा है ताकि इसकी पहुंच समाज के हर व्यक्तितक बन सके और सब इसका लाभ उठा सकें। मात्र डेढ़ से दो रुपये रोजाना के खर्च में पूरा परिवार खतरनाक बीमारियों से सुरक्षित रह सकता है।