नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। पिछले साल रिलीज़ हुई फ़िल्म समर कैम्प की कामयाबी के बाद अभिनेता अमन एक बार फिर बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे. जिसकी जानकारी उन्होंने बीते रविवार को सोशल मीडिया पर दी. खबरों के मुताबिक, फिल्म का नाम ‘मोहल्ला Z‘ हैं जिसको लेकर अमन काफी खुश और उत्साहित हैं.
हाल ही में उन्होंने अपने किरदार के लिए तैयारी भी शूरु कर दी है. जब से अमन ने अपनी आगामी फिल्म की घोषणा की है, उनके प्रशंसक उनके किरदार के बारे में जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की कहानी को काफी दिलचस्प बताया जा रहा है. कहा जा रहा है फिल्म की कहानी में लव, रोमेनस, होर्रोर, और मनोरंजन से भरपूर होगी. बता दें इस फिल्म को राइजिंग विक्रमादित्य प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जाएगा और फिल्म के निदेशक कुणाल वी सिंह होंगे. सूत्रों के अनुसार फिल्म की शूटिंग जल्द ही शूरु की जाएगी. अगर यह लॉकडाउन नहीं होता तो अभी तक फिल्म की शूटिंग शूरु हो गई होती. अब लॉकडाउन खत्म होते ही फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी.