एबीसी के बच्चों ने इनितीयम ट्वंटी-ट्वंटी में दिखाया प्रतिभा जोहर

एबीसी के बच्चों ने इनितीयम ट्वंटी-ट्वंटी में दिखाया प्रतिभा जोहर

ABC Polytechnic
एबीसी के बच्चों अपनी प्रतिभा दिखाते हुए

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। “भविष्य उन लोगों का है जो अपने सपनों कि सुंदरता में विश्वास रखते हैं” इन विचारों को जागृत करते हुए एबीसी पॉलिटेक्निक ने नव वर्ष कि पूर्व संध्या 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा शहर में इनितीयम ट्वंटी-ट्वंटी का आयोजन किया गया।

ABC Polytechnic
एबीसी के बच्चों अपनी प्रतिभा दिखाते हुए

इस आयोजन में महाराजा अग्रेसेन स्कूल के प्रधानाधयाप्क नरेन्द्र मित्तल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन एबीसी पॉलिटेक्निक के स्टाफ़ द्वारा किया गया।

कार्यक्रम कि शुरुआत मुख्य अथिति द्वारा दीप प्रज्वलित कर कि गई। इसके बाद खुर्जा स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इनतीयम ट्वंटी-ट्वंटी का मुख्य आकर्षण फैशन शो रहा जो एबीसी पॉलिटेक्निक के फैशन डिजाइनिंग कोर्से के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया।

ABC Polytechnic
एबीसी के बच्चों अपनी प्रतिभा दिखाते हुए

इस फैशन शो कि थीम वेडिंग ड्रेसिंग थी। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को सर्टिफिकेट मैडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि मित्तल ने एबीसी पॉलिटेक्निक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम कि सरहाना करते हुए बताया कि खुर्जा में इस प्रकार का पहला आयोजन था।

ABC Polytechnic
एबीसी पॉलिटेक्निक की पूरी टीम

वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए एबीसी पॉलिटेक्निक के संस्थापक रोहित नारंग ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मकसद छात्रों में नई उर्जा का संचार करना था।

ABC Polytechnic
एबीसी के बच्चों अपनी प्रतिभा दिखाते हुए

उन्होंने कहा कि बच्चों को डिजिटल मार्केटिँग फैशन डिजाइनिंग के बारे मे अवगत करवाना तथा इन कोर्स के मध्यम से वे किस तरह अपने सपनों के भविष्य तक कैसे पहुंच सकते हैं। इस बारे मे जागरुक करना था।

ABC Polytechnic
एबीसी के बच्चों अपनी प्रतिभा दिखाते हुए

उन्होंने बताया कि उनका मकसद छोटे शहरों में बच्चों में छिपी प्रतिभा को उजागर करना है और उन्हें देश विदेश में हो रहे व्यवसायिक बदलावों से अवगत करवाना है। नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए एबीसी पॉलिटेक्निक एक नए दौर के लिए अग्रसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *