
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। “भविष्य उन लोगों का है जो अपने सपनों कि सुंदरता में विश्वास रखते हैं” इन विचारों को जागृत करते हुए एबीसी पॉलिटेक्निक ने नव वर्ष कि पूर्व संध्या 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा शहर में इनितीयम ट्वंटी-ट्वंटी का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में महाराजा अग्रेसेन स्कूल के प्रधानाधयाप्क नरेन्द्र मित्तल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन एबीसी पॉलिटेक्निक के स्टाफ़ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम कि शुरुआत मुख्य अथिति द्वारा दीप प्रज्वलित कर कि गई। इसके बाद खुर्जा स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इनतीयम ट्वंटी-ट्वंटी का मुख्य आकर्षण फैशन शो रहा जो एबीसी पॉलिटेक्निक के फैशन डिजाइनिंग कोर्से के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस फैशन शो कि थीम वेडिंग ड्रेसिंग थी। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को सर्टिफिकेट मैडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि मित्तल ने एबीसी पॉलिटेक्निक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम कि सरहाना करते हुए बताया कि खुर्जा में इस प्रकार का पहला आयोजन था।

वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए एबीसी पॉलिटेक्निक के संस्थापक रोहित नारंग ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मकसद छात्रों में नई उर्जा का संचार करना था।

उन्होंने कहा कि बच्चों को डिजिटल मार्केटिँग फैशन डिजाइनिंग के बारे मे अवगत करवाना तथा इन कोर्स के मध्यम से वे किस तरह अपने सपनों के भविष्य तक कैसे पहुंच सकते हैं। इस बारे मे जागरुक करना था।

उन्होंने बताया कि उनका मकसद छोटे शहरों में बच्चों में छिपी प्रतिभा को उजागर करना है और उन्हें देश विदेश में हो रहे व्यवसायिक बदलावों से अवगत करवाना है। नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए एबीसी पॉलिटेक्निक एक नए दौर के लिए अग्रसर है।