नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। भारत विश्व व्यापार और इंटरनेट की दृष्टि से अत्यधिक संभावनाओं वाला देश है। विश्व का सबसे युवा देश होने के नाते इंटरनेट का इस्तेमाल अन्य देशों की तुलना में भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभावों के कारण डिजिटल मीडिया मार्केटिंग आज के दौर में अपने व्यापार को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन चुका है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित एबीसी पॉलिटेक्निक द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में छात्रों के लिए डिजिटल मार्केटिंग के फायदे बताने के लिए सेमिनार का आयोजन किया।
एबीसी पॉलिटेक्निक के डायरेक्टर रोहित नारंग ने छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग के गुर सिखाए। उन्होंने बताया कि किस तरह से छात्र अपने सपनों को साकार कर सकते हैं कैसे कम समय और कम पैसों में डिजिटल मार्केटिंग के जरिए छात्र अपना भविष्य बना सकते है। इस मौके पर एबीसी पॉलिटेक्निक के स्टाफ मेम्बर्स और डायरेक्टर रोहित नारंग को कॉलेज द्वारा सम्मानित भी किया गया।