Covid 19: आप विधायक पवन शर्मा कोरोना संक्रमित, पत्नी और बेटा भी संक्रमित

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना की दूसरी लहर से इस समय पूरा भारत जूझ रहा है। राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमितों के मामलों में वृद्घि देखने को मिल रही है। वहीं कोरोना की चपेट में आदर्श नगर विधानसभा के आप विधायक पवन शर्मा भी आ चुके हैं। इसकी जानकारी विधायक पवन शर्मा ने ट्वीट कर दी है।

उन्होंने लिखा शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है मेरे साथ मेरी पत्नी व मेरे सुपुत्र की रिपोर्ट भी पॉजिटिव हैं। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतःपालन कर रहा हूं एवं वर्चुअली कार्यरत रहूंगा।

वहीं संक्रमण के मामले में दिल्ली भी पीछे नहीं है। शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 24,375 नए मामले सामने आए। एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मिलने का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी तरह बीते 24 घंटे में 167 लोगों ने कोरोना से जान भी गंवाई. ये भी अब तक का मौत का का सबसे बड़ा आंकड़ा है।