जंगली हाथी का बच्चा कुआं में गिरा, बाहर निकाला गया

wild elephant

गुमला। गुमला जिले के भरनो थाना अंतर्गत वनटोलीली गांव में बीती रात एक जंगली हाथी का बच्चा कुएं में गिर गया था। प्रमंडल पदाधिकारी श्रीकांत ने बताया कि 4 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा था। कल शाम ग्रामीणों के द्वारा गांव में प्रवेश करने से रोके जाने पर हाथी भागने लगे 3 वयस्क हाथी भागने में सफल रहे। जबकि एक बच्चा कुएं में गिर गया।

सुबह जानकारी मिलने पर कुएं में पानी भरकर जेसीबी की मदद से हाथी को बाहर निकाला गया। सुरक्षित बाहर निकलने के बाद हाथी जंगल की ओर चला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को शाम ढलते ही जंगल से चार जंगली हाथियों का झुंड निकलकर बस्ती पहुंचा। हाथियों ने श्रवण उरांव के घर को ध्वस्त कर उसके घर में रखे अनाज को खा लिया।

वहां से ग्रामीणों ने किसी तरह हाथियों को भगाया।जंगली हाथी गांव के बगल स्थित खेत में चले गये और खेत में लगे गेहूं, मटर और प्याज की फसल खाकर बर्बाद कर दिया। इसी दौरान एक हाथी खेत स्थित कुएं में गिर गया। इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उसके बाद ग्रामीणों की मदद से फंसे हाथी को बाहर निकाला जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *