नई दिल्ली। दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सोहना रोड पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का एक हिस्सा गिर गया है. शनिवार रात 10.15 बजे हुई इस घटना में दो मजदूरों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर ऊपर में काम कर रहे थे, तभी अचानक फ्लाईओवर गिर गया. दोनों घायल मजदूरों को इलाज के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें:- अगले साल से करें दिल्ली से लंदन की बस यात्रा, 70 दिन में पूरा होगा सफर, जानें खास बातें
मिली जानकारी के मुताबिक, इस फ्लाई ओवर का निर्माण एक निजी कंपनी कर रही थी. घटना के बाद मौके पर पहुंचीं डीसीपी हेड क्वार्टर नितिका गहलोत ने कहा कि करीब 50 मीटर का हिस्सा गिरा है. कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है और इसके गिरने की वजहों का पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:- Gangster Vikas Dubey Movie Trailer: गैंगस्टर विकास दूबे पर बनी फिल्म का ट्रेलर जारी, यहां देखिए
बता दें कि सोहना रोड पर बन रहे इस 5.5 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का शिलान्यास मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 14 अगस्त 2017 को किया था. इस फ्लाईओवर के निर्माण में 1256 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है. फ्लाईओवर के निर्माण के बाद आसपास के 54 गांवों में कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी.