कोरोना: दिल्ली सरकार ने 568 स्कूलों में खाने की व्यवस्था कर नाइट शेल्टर में बदला

Corona Virus Live Update: कोरोना लॉकडाउन के चलते पलायन करने को मजबूर बड़ी संख्या में लोगों के दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा के पास गाजीपुर में इकट्ठा होने की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को मौके पर जाकर दौरा किया। पैदल ही अपने घरों को निकले ये लोग यूपी बॉर्डर से विशेष बसों में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में यहां एकत्र हुए हैं।

इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने उन्हें परिवहन के लिए कुछ डीटीसी बसें भी प्रदान की हैं। मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे जहां हैं, वहीं रुकें दिल्ली सरकार उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं होने देगी।

सिसोदिया ने कहा कि हमने इन लोगों को ठहराने के लिए गाजीपुर के स्कूलों को रैन बसेरों में बदलना शुरू कर दिया है। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने घरों या झोपड़ियों को न छोड़ें। बेघर लोग रैन बसेरों में ठहर सकते हैं। हमारे पास पूरी दिल्ली के लोगों को खिलाने की क्षमता है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने अगले महीने का राशन भी अभी से बांटना शुरू कर दिया है। प्रति व्यक्ति 7.5 किलो यानि सामान्य से डेढ़ गुना राशन दिया जा रहा है।

सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली सरकार की करीब 100 और उत्तर प्रदेश सरकार की करीब 200 बसें दिल्ली से पैदल जाने की कोशिश कर रहे लोगों को लेकर जा रही हैं। फिर भी सभी से मेरी अपील है कि लॉकडाउन का पालन करें। कोरोना का असर नियंत्रित रखने के लिए यही समाधान है। बाहर निकलने में कोरोना का पूरा खतरा है।

Corona Virus Live Update: Delhi Deputy CM Manish Sisodia visited the spot on Saturday after being informed that a large number of people forced to flee due to Corona lockdown gathered in Ghazipur near the Delhi-Uttar Pradesh border. These people, who have come to their homes on foot, have gathered here in large numbers to board special buses from UP border.

During this, Manish Sisodia said that we have also provided him some DTC buses for transportation. I urge people to stay where they are, the Delhi government will not let them face any kind of problem.

Sisodia said that we have started converting the schools of Ghazipur into night shelters to accommodate these people. I request people not to leave their homes or huts. Homeless people can stay in night shelters. We have the ability to feed the people of entire Delhi. For this, the Delhi government has started distributing ration for the next month as well. 7.5 kg per person is being given one and a half times the ration.

Sisodia tweeted that about 100 buses of Delhi government and about 200 buses of Uttar Pradesh government are carrying people trying to walk from Delhi. Yet I appeal to everyone to follow the lockdown. This is the solution to keep the corona effect under control. Corona is in full danger in the exit.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *