Lockdown : कोरोना वायरस का ऑनलाइन गेमिंग पर असर

Lockdown : कोरोना वायरस का ऑनलाइन गेमिंग पर असर

Lockdown : कोरोना वायरस के कारण करीब 200 देशों के लिए अपने घरों में कैद हैं और हालात देखकर अंदाजा लगाना भी मुश्किल है कि कब तक कैद रहेंगे। कोरोना वायरस के कारण भारत में भी 21 दिनों यानी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन (एक तरह का कर्फ्यू) की घोषणा कर दी है जिसके बाद लोग अपने ही घरों में कैद हो गई है। घरों में होने कारण लोग खूब ऑनलाइन वीडियो देख रहे हैं और गेम खेल रहे हैं। वहीं सरकार ने निजी कंपनियों को अपने कर्मचारियों को सुरक्षा के मद्देनजर घर से काम करने की सुविधा देने को कहा है।

datawrapper की रिपोर्ट के मुताबिक एक घंटा पबजी मोबाइल खेलने पर 40एमबी, फोर्टनाइट पर 100एमबी, डोटा-ए पर 120एमबी और लीक ऑफ लिजेंड्स गेम पर 45एमबी डाटा खर्च होता है। हालांकि ये आंकड़े डिफॉल्ट ग्राफिक्स के हैं। यदि कोई यूजर्स एचडी ग्राफिक्स पर गेम खेलता है तो डाटा का खर्च और बढ़ जाएगा। यदि आप एसडी में नेटफ्लिक्स देखते हैं तो एक घंटे में आप 1,000एमबी, नेटफ्लिक्स एचडी देखते हैं तो इतने ही समय में 3,000एमबी डाटा खर्च करते हैं। तो कुल मिलाकर स्लो इंटरनेट की समस्या वीडियो स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन गेमिंग की वजह से हो रही है। हालांकि इस वक्त स्लो इंटरनेट की समस्या से केवल भारत ही नहीं, बल्कि कई देशों में हो रही है।

गेम डाउनलोडिंग में सबसे ज्यादा हो रहा डाटा खर्च

Lockdown : ऑनलाइन गेम खेलने से अधिक डाटा का खर्च गेम डाउनलोड करने में होता है। यदि आप पबजी खेलते होंगे तो आपको पता ही होगा कि पबजी गेम को पूरा डाउनलोड करने में करीब 2 जीबी डाटा खर्च हो जाता है। कंप्यूटर पर Xbox One और प्ले-स्टेशन जैसे गेम पर तो 50 जीबी तक डाटा खर्च होता है। आपको हैरानी होगी कि Assassin’s Creed Odyssey जैसे गेम की साइज 49GB और Forza Horizon 4 की साइज 63GB है। बता दें कि सोनी ने यूरोप में प्लेस्टेशन गेम की डाउनलोडिंग को स्लो कर दिया है। अब देखना यह है कि भारत जैसे देश में यह कब से शुरू हो रहा है।

एसडी में वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा

भारत समेत पूरी दुनिया में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसी तमाम वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनियों ने डिफॉल्ट रूप से एसडी यानी स्टैंडर्ड डेफिनेशन में वीडियो दिखाने का फैसला लिया है। यह फैसला इंटरनेट के संभावित आउटेज को लेकर लिया गया है, ताकि डाटा का खर्च कम से कम हो। अब वीडियो स्ट्रीमिंग पर तो लगाम तो लग गया है लेकिन वीडियो गेमिंग पर लगाम कैसे लगेगा, क्योंकि सबसे अधिक डाटा गेमर्स की खर्च कर रहे हैं जिसके कारण वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) करने वालों को परेशानी हो रही है।

कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान हेवी डाटा इस्तेमाल को लेकर हमनें साइबर मीडिया रिसर्च (CMR) के इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप के प्रमुख प्रभु राम से बात की तो उन्होंने बताया कि भारत में हर महीने प्रति यूजर इंटरनेट डाट का इस्तेमाल 10.37 जीबी लेकिन लॉकडाउन की स्थिति में इसमें 15-18 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है। तो ऐसे में पूरी भारत के पूरे गेमर्स से अनुरोध है कि कृपया इंटरनेट का इस्तेमाल कम-से-कम करें ताकि घर से काम करने वालों को परेशानी ना हो।

Translated into English :

Lockdown: Corona virus affects online gaming

Lockdown: Due to corona virus, about 200 countries are imprisoned in their homes and seeing the situation, it is also difficult to guess how long they will be imprisoned. India has also declared a lockdown (a kind of curfew) till 21 days i.e. 14 April due to Corona virus, after which people are imprisoned in their own homes. Being in homes, people are watching a lot of online videos and playing games. At the same time, the government has asked private companies to allow their employees to work from home for safety.

According to a report by datawrapper, one hour costs 40 MB for playing PUBG Mobile, 100 MB on Fortnite, 120 MB on Dota-A and 45 MB of data on a Leak of Legends game. Although these figures are of default graphics. If a user plays the game on HD graphics then the cost of data will increase further. If you watch Netflix in SD, then in one hour you watch 1,000 MB, Netflix HD, then in the same time spend 3,000 MB data. So overall the problem of slow internet is due to video streaming and online gaming. However, due to the problem of slow internet at this time, it is not only in India but in many countries.

Highest data expenditure in game downloading

Lockdown: Downloading games costs more data than playing online games. If you are playing PUBG then you will know that it costs about 2 GB data to download the full PUBG game. On a computer, games like Xbox One and Play-Station cost up to 50 GB of data. You will be surprised that games like Assassin’s Creed Odyssey have a size of 49GB and Forza Horizon 4 has a size of 63GB. Explain that Sony has slowed down the download of PlayStation games in Europe. Now it has to be seen how long it is starting in a country like India.

Video streaming feature in SD

All the video streaming companies like Netflix, Amazon Prime Video and YouTube all over the world including India have decided to show videos in SD ie standard definition by default. This decision has been taken regarding the possible outage of the Internet, so that the cost of data is minimized. Now video streaming has been curbed, but how will video gaming be curbed, because most of the data is spent by gamers, due to which the work from home (working from home) is facing problems.

When we talked to Prabhu Ram, head of Cyber ​​Media Research (CMR) Industry Intelligence Group, about the heavy data usage during the Corona virus lockdown, he told that the usage of internet data per user per month in India is 10.37 GB but in case of lockdown It can increase up to 15-18 percent. In such a situation, it is requested to the entire gamers from all over India to use the internet at least so that those working from home do not have problems.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *