कोरोना: पाकिस्तान शरणार्थीयों को किया आटा वितरित

कोरोना: पाकिस्तान शरणार्थीयों को किया आटा वितरित

Corona: Pakistan distributes flour to refugees
आटा वितरित करते हुए 

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। देश एक तरफ जहां कोरोना जैसी महामारी से लड़ाई लड़ रहा है और पूरे देश में लॉकडाउन का माहौल है कर्फ्यू लगे हुए हैं कई राज्यों में और लगभग 600 से अधिक कोरोना के मामले सामने आने के बावजूद ऐसे में कई देवदूत हैं जो इस लड़ाई में देश का साथ दे रहे हैं।

Corona: Pakistan distributes flour to refugees
आटा वितरित करते हुए

जैसे कि डॉक्टर, मीडियाकर्मी, पुलिस, मेडिकल स्टाफ हो। लेकिन इस बीच एक ऐसे देवदूत हैं जो कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में रोजगार नहीं कर पा रहे हैं या बेघर हैं या जिन लोगों के पास आमदनी या कोई सुविधा नहीं है वह रोज कमाने कमाने वाले लोग हैं उनके पास अब अब राशन जैसे जरूरी सामान को खरीदने की कमी महसूस हो रही है।

ऐसे में एक संस्था ने पहल की है संस्था ने पाकिस्तान विस्थापित पीड़ित हिंदुस्तान संघर्ष समिति में लोगों को कोरोना के चलते राशन भी नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सुमन कुमार गुप्ता और भूपेंद्र द्वारा आटा वितरण किया गया।

अगर आप भी देश हित में लोगों की मदद करना चाहते हैं तो आप सभी भूपेंद्र या सुमन गुप्ता से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *