Corona virus: कोरोना से भारत में अब 12 लोगों की मौत, 600 से ज्यादा मामले।

Corona now has 12 deaths in the country, more than 600 cases.

Corona virus: भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन में कोरोना संक्रमण से बुधवार को मध्य प्रदेश में पहली और देश में 12वीं मौत हुई। उज्जैन की रहने वाली 65 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसे पहले सांस लेने में तकलीफ थी और तीन दिन पहले इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया था। संदिग्ध लगने पर सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार देर रात पॉजिटिव आई। इसके बाद पुलिस ने उसके निवास स्थान और उसके आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया।

15 दिन में 12 मौतें, इनमें से 8 को पहले से डायबिटीज थी, इनमें 50 से कम उम्र में जान जाने का केवल एक केस।

मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के अब तक 15 सामने सामने आ चुके हैं। उज्जैन सीएमएचओ डॉ. अनुसुइया गवली ने बताया कि महिला के परिवार में 12 लोग हैं, जिसमें से 11 लोगों को भी जांच के लिए ले जाया गया है। जबकि महिला के परिवार का एक व्यक्ति घर से भाग गया है। स्वास्थ्य विभाग को चिंता है कि अगर वह दूसरों के संपर्क में आया तो संक्रमण फैलने का खतरा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

इंदौर में भी चार लोग संक्रमित

इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने बताया कि मंगलवार रात को पांच लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसमें एक उज्जैन की महिला थी, जिनकी मौत हो गई। जबकि चार अन्य मरीज इंदौर के ही अलग-अलग इलाकों में रहते हैं। इन चार में एक महिला है जबकि तीन पुरुष हैं। महिला की उम्र 48 साल है जबकि तीन पुरुषों की उम्र 48 साल, 68 साल और 65 साल है।

भोपाल में दूसरा मामला सामने आया

राजधानी भोपाल में बुधवार को कोरोनावायरस के संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया। रविवार को प्रोफेसर कॉलोनी में पॉजिटिव मिली लड़की के पिता में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। लड़की के पिता पत्रकार हैं। वे 20 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे।

विधानसभा के प्रमुख सचिव ने स्वयं को क्वारेंटाइन किया

मप्र विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने स्वयं को 15 दिन के लिए क्वारेंटाइन कर लिया है। उन्होंने सार्वजनिक सूचना जारी कर कहा है कि भोपाल में कोरोना पॉजीटिव पत्रकार 20 मार्च को विधानसभा सचिवालय आए थे। उन्होंने सचिवालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से भी कहा है कि जो इन पत्रकार के संपर्क में आए हैं वे सभी स्वयं को क्वारेंटाइन करें एवं मेडिकल चेकअप कराएं।

मप्र में कहां कितने संक्रमित

जिला संक्रमित
जबलपुर 6
इंदौर 4
उज्जैन 1
भोपाल 2
ग्वालियर 1
शिवपुरी 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *