CM Arvind Kejriwal: दिल्ली में ई-पास कैसे बनवाएं, किन्हें मिलेगा ई-पास

CM Arvind Kejriwal: दिल्ली में ई-पास कैसे बनवाएं, किन्हें मिलेगा ई-पास

CM Arvind Kejriwal: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर जानकारी देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 5 नए केस आए हैं. जिसमें से एक विदेशी नागरिक है. दिल्ली में अब 35 केस हो गए हैं और हमें किसी भी हालत में इसे बढ़ने नहीं देना है.

महामारी कोरोना वायरस के कारण देश 21 दिनों तक लॉकडाउन रहेगा. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद बुधवार को लॉकडाउन के पहले दिन दिल्ली में कई लोग परेशान दिखे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोगों की परेशानियों को दूर करने की कोशिश में जुटे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने ई-पास का सिस्टम शुरू किया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामानों की सप्लाई में कोई कमी न आए इसलिए ई-पास का सिस्टम शुरू कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि ई-पास WhatsApp पर ही आ जाएगा. ये ई-पास उन्हें दिया जाएगा जो जरूरी सेवा से जुड़े हैं, लेकिन उनके पास कोई आईडी नहीं है. इसके लिए उन्हें 1031 नंबर पर कॉल करना होगा.

इसके अलावा सीएम ने बताया कि कुछ मकान मालिक नर्स और डॉक्टर को मकान खाली करने की धमकी दे रहे हैं. मकान मालिक उन्हें बीमार बता रहे हैं और कह रहे हैं कि वे कोरोना वायरस फैला रहे हैं. सीएम ने कहा कि ऐसी चीजों के बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भगवान ना करें अगर उनके घर से किसी को संक्रमण होता है तो कोई और नहीं वही आपको बचाने आएंगे.

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर जानकारी देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 5 नए केस आए हैं. जिसमें से एक विदेशी नागरिक है. दिल्ली में अब 35 केस हो गए हैं और हमें किसी भी हालत में इसे बढ़ने नहीं देना है.

किन्हें मिलेगा ई-पास?

CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम ने कहा कि जरूरी सामानों का ट्रांसपोर्ट, स्टोरेज और दुकान में काम करने वाले वो लोग जिनके पास सरकारी या प्राइवेट ID नहीं है, उनके लिए ई-पास जारी किए जा रहे हैं. सिर्फ ऐसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नम्बर लॉन्च कर रहे हैं. कृपया और कोई इस पर फोन न करें. ई-पास के लिए उन्हें 1031 पर फोन करना होगा.

दुनिया भर में 18 हजार से अधिक मौत

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पूरे देशभर में एक तरह से कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है, ताकि इस जानलेवा वायरस के प्रसार को रोका जा सके. पूरी दुनिया में जानलेवा कोराना से अबतक 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि साढ़े 3 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *