नई दिल्ली। कनिका कपूर को जब से कोरोना पॉजिटिव पाया गया है,वहां हर किसी के निशाने पर आ गई हैं। लेकिन अब अभिनेत्री और मॉडल माहिका शर्मा कनिका कपूर के समर्थन में उतर आई हैं। माहिका शर्मा अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन इस मुद्दे पर उन्होंने ना सिर्फ कनिका का समर्थन किया है बल्कि उन्होंने यूपी सरकार से मांग रख दी है।
माहिका के मुताबिक कनिका जिस होटल में गई थीं, वहां पर मौजूद सभी कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट होना चाहिए। माहिका के अनुसार सिर्फ बड़े लोग और नेताओं के क्वारनटीन में रहने से कुछ नहीं होगा। माहिका ने कनिका कपूर का सपोर्ट कर कहा कि ये वक्त किसी पर दोष डालने का नहीं है। ये समय कनिका कपूर के ठीक होने की दुआ मांगने का है। हम लोगों को उम्मीद करनी चाहिए कि वहां जल्दी ठीक हो जाएं।