रायपुर। रेलवे के दो बड़े माॅडल स्टेशनों रायपुर और दुर्ग के प्लेटफार्म पर अनावश्यक आवाजाही रोकने के लिए प्लेटफार्म टिकट में पांच गुना बढ़ोत्तरी कर दी गई है। दस रुपये की जगह अब 50 रुपये शुल्क तय कर दिया गया है।
इन दोनों स्टेशनों में यह व्यवस्था 19 अप्रैल तक लागू रहेगा। दूसरी तरफ रायगढ़ से गोंदिया के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित सात एक्सप्रेस ट्रेनों को आज से 31 मार्च तक रद्द कर दिया गया है। इस ट्रेन में बहुत कम यात्री इस समय सफर कर रहे हैं।
रेलवे प्रशासन के अनुसार कोरोना वायरस को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाया गया है। रेल मंडल के दुर्ग और रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर सबसे अधिक यात्रियों की भीड़ होती है। रोजाना 500 से 600 प्लेटफार्म टिकट बिकता है। कई बार लोग दस रुपये का प्लेटफार्म लेकर अनावश्यक रूप से भी प्लेटफार्म पर आते-जाते हैं।
इसे रोकने के लिए प्लेटपफार्म टिकट 50 रूपये कर दिया है। ताकि कम भीड़ हो सके। 31 मार्च तक रद्द होने वाली ट्रेनों में गाड़ी संख्या 18407-18408 पुरी-सांईनगर शिर्डी-पुरी गाड़ी संख्या 22847-22848 विशाखापट्टनम लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस दोनों तरफ से, बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस और सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस शामिल हैं।
Raipur. The platform ticket has been increased five-fold to prevent unnecessary movement on the platforms of two major railway stations of Raipur and Durg. Instead of ten rupees, a fee of 50 rupees has been fixed.
In both these stations this system will remain in force till April 19. On the other hand, seven express trains including the Jan Shatabdi Express running between Raigad to Gondia have been canceled from today to 31 March. Very few passengers are traveling in this train at this time.
According to the Railway Administration, concrete steps have been taken to protect the passengers in view of Corona virus. The platform of the Durg and Raipur stations of the railway division is the most crowded. 500 to 600 platform tickets are sold daily. Many times people come to the platform unnecessarily with a ten rupee platform.
To prevent this, the platform ticket has been reduced to Rs 50. So that it is less crowded. Trains to be canceled by 31 March include train number 18407-18408 Puri-Sainagar Shirdi-Puri train number 22847-22848 Visakhapatnam Lokmanya Tilak Terminal Express both ways, Bilaspur-New Delhi Rajdhani Express, Hyderabad-Raxaul Express and Secunderabad Darbhanga Express .