कोरोना: महापौर ने उत्तरी निगम में पूजा स्थलों पर हैंड वॉश की व्यवस्था करने के दिए निर्देश

कोरोना: महापौर ने उत्तरी निगम में पूजा स्थलों पर हैंड वॉश की व्यवस्था करने के दिए निर्देश

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली के महापौर, अवतार सिंह नें बुधवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम की आयुक्त वर्षा जोशी को कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु सार्वजनिक स्थानों विशेषकर पूजा स्थलों पर मोबाईल वॉश बेसिन एवं हैड सनेटाइजर्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का असर पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी हो रहा है और आगामी 25 मार्च 2020 से नूतन विक्रम संवत 20७७ का शुभारंभ वासंतिक नवरात्र पर्वो से शुरू हो रहा है, इस दौरान रामनवमी पर्व, हनुमान जयंती तथा महावीर जयंती के पावन पर्व भी आम जनता द्वारा हर्षोल्लास के साथ मंदिरों में पूजा, अराधना, दर्शन करके मनाए जाते है। आज सारा संसार और हमारा देश इन दिनों महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है।

यहां पर हमें पूर्ण रूप से इससे निपटने के लिए तैयार होना चाहिए और सार्वजनिक स्थानों विशेषकर पूजा स्थलों पर सफाई की उत्तम व्यवस्था होनी चाहिए। सार्वजनिक स्थानों पर मोबाईल वॉश बेसिन एवं हैड सनेटाइजर्स की व्यवस्था किया जाए एवं इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दवाईयों का छिड़काव व फौगिंग नियमित तौर पर करवाया जाए।

उन्होंने कहा कि मंदिरों के मैनेजमेंट व पुजारियों को इस बात के लिए आगाह किया जाए कि वे भक्तों को भीड़-भाड़ की जगह लाईनों में दर्शन लाभ लेने दें तथा यथासंभव उनके हाथ साबुन व सैनिटाइजर्स से साफ करवा दें इस कार्य हेतु निगम की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी व्यापक प्रबंध भी उपलब्ध कराए जाने चाहिए।

लोगों को जागरूक किया जाए कि वे भीड़-भाड़ से बचें तथा मंदिर में जाने से पूर्व और दर्शनों के बाद बाहर आने पर अपने हाथ साफ करके कोरोना वायरस के मुकाबले के लिए तत्पर रहें। इस कार्य हेतु समस्त संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय की जाए और कोताही बरतने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाई की जाए।

The Mayor of North Delhi, Avtar Singh, on Wednesday directed the Commissioner of North Delhi Municipal Corporation, Varsha Joshi to make arrangements for mobile wash basins and head sanitizers at public places, especially places of worship, for prevention of corona virus.

He said that the corona virus is affecting the whole world as well as in India and from 25 March 2020, the launch of Nutan Vikram Samvat 20७७ is starting from the Vasantik Navratri festival, during which Ramnavami festival, Hanuman Jayanti and Mahavir Jayanti The sacred festival of K is also celebrated by the general public by worshiping, worshiping and seeing in temples with joy.

Today, the whole world and our country are battling the epidemic corona virus these days. Here, we should be fully prepared to deal with it and there should be a good cleaning system in public places, especially in places of worship. Mobile wash basins and head sanitizers should be arranged in public places and spraying and fogging of medicines should be done regularly to prevent its spread.

He said that the management and priests of the temples should be warned to allow devotees to avail darshan in the line instead of crowds and clean their hands with soap and sanitizers as much as possible for this purpose. Extensive security arrangements should also be made available.

People should be made aware that they should avoid congestion and be ready to fight against the corona virus by cleaning their hands before going to the temple and coming out after darshan. The responsibility of all the concerned departments should be fixed for this work and strict action should be taken against the officials and employees who have taken the responsibility.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *