नई दिल्ली सत्यकेतन समाचार: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC)दिवाली की रात दिल्ली मेट्रो की सर्विस निर्धारित समय से पहले बंद होने का आदेश दिया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा है कि 27 अक्टूबर को सभी लाइनो पर आखिरी मेट्रो टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे रवाना होगी। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी सेवा 10 बजे तक ही मिलेगी।
हालांकि, दिन में सर्विस बाकी दिनों की तरह सामान्य ही रहेगी। मैट्रो हमेशा की तरह सुबह 6 बजे शुरू होगी और एयरपोर्ट लाइन पर सर्विस 4:45 बजे से मिलेगी। आम दिनों में आखिरी मेट्रो टर्मिनल स्टेशनों से रात 11:30 पर चलती है।
दिल्ली मेट्रो लोगों के जीवन शैली का महतवपूर्ण स्रोत बन गई है। लाखों लोग हर दिन मेट्रो से आना जाना करते हैं। मेट्रो दिल्ली को नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद आदि से भी जोड़ती और एनसीआर में कम समय में सुविधाजनक तरीके से सफर का यह बेहतर विकल्प है।