कोरोना वायरस के खौफ के चलते टीवी शोज की शूटिंग पर रोक का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर टीवी शोज की शूटिंग नहीं हुई तो दर्शक क्या देखेंगे।ज्यादा शूटिंग करने के बावजूद ये संभव नहीं है कि टीवी शो के एपिसोड का बैंक क्रिएट नहीं किया जा सकता है। इसके कारण दर्शकों तक नए एपिसोड्स पहुंचाना भी काफी मुश्किल है। तो क्या लोगों को टीवी शोज के रिपीट टेलीकास्ट देखने पड़ेंगे।
हालांकि, वर्तमान स्थिति को देखते हुए, सीमित समय में अधिक से अधिक एपिसोड शूट करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि दर्शकों अपने फेवरेट शोज देख सकें।
क्या लोगों को देखने पड़ेंगे टीवी शोज के रिपीट टेलीकास्ट?
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पवित्र भाग्य फेम एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा- हम ज्यादा से ज्यादा समय दे रहे हैं ताकि ज्यादा नंबर एपिसोड्स शूट किए जा सके। सभी लोग सहयोग कर रहे हैं। उम्मीद है कि हम डेडलाइन पर काम पूरा कर सके। सबसे ज्यादा जरूरी है कि ये वायरस खत्म हो जाए।
ऐश्वर्या सखुजा ने इस पर कहा- हमारे पास ज्यादा मात्रा में एपिसोड्स नहीं हैं। लेकिन मुझे खुशी है कि लॉकडाउन हो गया है। हर दिन हमारे सेट पर सैंकड़ों लोग काम करते हैं। उनमें से कितने लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं। उन लोगों में वायरस का रिस्क ज्यादा है। ब्रेक लें और स्ट्रॉन्ग होकर वापस आएं।
वहीं आशीश चौधरी ने कहा- इससे फर्क पड़ेगा क्योंकि लोग शो देखने के अपने फ्लो को खो देंगे और आदत टूट जाएगी। मुझे उम्मीद है कि हम कुछ अच्छे रीकेप्स होंगे ताकि दर्शकों को बनाया जाए।