G.T.B Hospital : कोरोना की स्क्रीनिंग, 18 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार

G.T.B Hospital : कोरोना की स्क्रीनिंग, 18 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार

G.T.B Hospital : कोरोना की स्क्रीनिंग, 18 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार
G.T.B Hospital : कोरोना की स्क्रीनिंग, 18 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार

G.T.B Hospital, सत्यकेतन समाचार : केंद्र सरकार के बड़े अस्पतालों के साथ-साथ दिल्ली सरकार के अस्पतालों में भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्वी दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 18 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है।

चिकित्सकों की एक टीम गठित की गई है, जो कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की जांच करेगी। एम्स, आरएमएल, सफदरजंग और लेडी हार्डिंग अस्पताल के बाद अब जीटीबी अस्पताल में भी लोग कोरोना की स्क्रीनिग जांच करा सकेंगे।

जीटीबी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि कोरोना की तैयारियों को लेकर बुधवार को अस्पताल प्रशासन की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसमें कई निर्णय लिए गए।

आइसोलेशन वार्ड में सभी जरूरी ड्रग्स और दवाइयां रखी गई हैं। लोगों की की कोरोना की स्क्रीनिंग जांच की भी व्यवस्था कर ली गई है। कोरोना संदिग्धों की जांच के लिए एक टीम बनाई है।

यदि किसी मरीज में कोरोना के लक्षण दिखाई देंगे तो यह टीम उसकी जांच करेगी। इसके अलावा बुखार से पीड़ित मरीजों के लिए एक क्लीनिक बनाया गया है। जीटीबी अस्पताल पूर्वी दिल्ली का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। स्क्रीनिंग की व्यवस्था होने से आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग यहां कोरोना की जांच करा सकेंगे।

डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए कई पर्चे भी छपवाएं हैं, जिन पर कोरोना से बचाव के उपाय अंकित हैं। इन पर्चों को अस्पताल के विभिन्न स्थानों पर लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *