सारा अली खान (Sara Ali Khan) के भाई और सैफ अली खान-अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान 19 साल के हो गए हैं। सारा ने इस मौके पर इंस्टाग्राम पर इब्राहिम के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं जो कि मालदीव हॉलिडे की हैं और इनके साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा। सारा ने लिखा, ‘जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं भाई। आपको इतना ज्यादा प्यार करती हूं कि आपको पता भी नहीं होगा और आपको आज बहुत मिस कर रही हूं। काश मैं आपके साथ होती।’
ट्रोल हो गईं सारा: सारा की यह पोस्ट ट्रोलर्स को रास नहीं आई क्योंकि तस्वीरों में सारा भाई के साथ बिकिनी पहनकर पोज करती दिख रही हैं। ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कई कमेंट लिखे. किसी ने लिखा, दीदी थोड़ी शर्म तो कर लेती तो किसी ने लिखा, जन्मदिन पर बधाई देने के लिए आपको यही तस्वीर मिली थी? एक यूजर ने लिखा-भाई के साथ ऐसे कौन पोज देता है?