
सत्यकेतन समाचार: बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम एक पोस्ट शेयर कर लोगों को हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते करने की सलाह दी थी। अब बॉलीवुड के Salman Khan ने भी अपने फैंस को कुछ ऐसी ही सलाह दी है।
Salman Khan ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके दी सलाह
सलमान ने अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो जिम में नजर आ रहे। इस फोटो में सलमान खान हाथ जोड़कर बैठे हैं और सामने की तरफ देख रहे हैं। फोटो के साथ भाईजान ने एक कैप्शन लिखा है जिसमें उन्होंने लोगों के हाथ ना मिलाने की सलाह दी है। सलमान ने लिखा, ‘नमस्कार… हमारी सभ्यता में नमस्ते और सलाम है! जब #Coronavirus खत्म हो जाए तब हाथ मिलाओ और गले लगो’।
इससे पहले अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर कहा था, ‘लोगों को एक-दूसरे से हाथ मिलाने और हग करने के बजाए इंडियन तौर-तरीक़ों को अपनाते हुए दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते करके अभिवादन करना चाहिए। इससे शारीरिक संपर्क नहीं होता, साथ ही दोनों हाथ जोड़ने से ऊर्जा का संचार भी होता है’।
प्रीति ज़िंटा ने भी ट्वीट कर के कोरोना वायरस के फैलने पर अफ़सोस जताया। प्रीति ने लिखा, ‘दिल्ली और तेलंगाना में निकले कोरोना वायरस के दो केसों के बारे में सुनकर दुखी हूं। इस बात की कल्पना भी नहीं की जा सकती कि यह कितना घातक साबित हो सकता है। कृपया, मास्क पहनें और ज़रूरी एहतियात बरतें। दोस्तों सुरक्षित रहिए। अपना ख्याल रखिए’।