आरडब्ल्यूए कसेगी बिल्डरों पर लगाम: रुचि चौहान

आरडब्ल्यूए कसेगी बिल्डरों पर लगाम: रुचि चौहान

RWA will curb builders
रुचि चौहान, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। ‘बुराड़ी में अवैध निर्माण तेजी से हो रहा है। इसके चलते निर्माण सामग्री से तमाम गलियों में गंदगी पसरी हुई है। हवा में प्रदूषण फैला हुआ है। पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही है। बिल्डरों की मनमानी के चलते आम लोग परेशान हो रहे हैं। लेकिन हम चंदन विहार में ये सब नहीं होने देंगे। यहां बिल्डरों को नियमों के मुताबिक ही निर्माण कार्य करना होगा।’ चंदन विहार आरडब्ल्यूए की अध्यक्ष रुचि चौहान ने रविवार को आरडब्ल्यूए की बैठक में ये बातें कहीं।

  •  बुराड़ी के चंदन विहार आरडब्ल्यूए ने बनाए कॉलोनी में निर्माण कार्यों के लिए नियम

बुराड़ी के चंदन विहार क्षेत्र में बिल्डरों की मनमानी से बढ़ती परेशानियों को लेकर आरडब्ल्यूए की बैठक बुलाई गई। बैठक में बिल्डरों के मनमाने रवैये से धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण से हो रही परेशानियों पर चर्चा की गई। आरडब्ल्यूए के चेयरमैन हनी बरुआ ने बताया कि बिल्डर निर्माण कार्यों में नियमों की पूरी तरह अनदेखी कर रहे हैं। निर्माण के लिए पेड़ काटे जा रहे हैं। निर्माण सामग्री गलियों और सड़कों पर फैली पड़ी है। बिल्डिंग में पार्किंग की व्यवस्था की जगह बच्चे फ्लैट बनाकर मुनाफा कमाया जा रहा है जिससे गाड़ियां सड़कों पर पार्क की जा रही हैं। इससे प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है।

RWA will curb builders: Ruchi Chauhan
हनी बरुआ, आरडब्ल्यूए चेयरमैन

रुचि चौहान ने बताया कि बैठक में आरडब्ल्यूए के सभी सदस्यों ने एकमत से फैसला किया है कि अब क्षेत्र में बिल्डरों की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। क्षेत्र में किसी भी नए निर्माण कार्य के लिए आरडब्ल्यूए से अनुमति लेनी होगी। निर्माण कार्यों के लिए पेड़ बिल्कुल नहीं काटे जाएंगे। निर्माण नियमों के तहत ही किये जायेंगे। बिल्डिंग में पार्किंग की उचित व्यवस्था करनी होगी। बिल्डरों को निर्माण कार्यो से होने वाली गंदगी और प्रदूषण को नियंत्रित और दुरुस्त करने के लिए आरडब्ल्यूए को शुल्क देना होगा। अन्यथा यहां निर्माण कार्य नहीं होने दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *