Mumbai: वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान रोने लगी सना खान

Mumbai: वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान रोने लगी सना खान

वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान रोने लगी सना खान

Mumbai: एक्ट्रेस सना खान का बॉयफ्रेंड मेलविन लुईस से ब्रेकअप के दर्द से उभरी नहीं हैं। दरअसल उनका हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है। ‎जिसमें वह सबके सामने फूट-फूट कर रोती हुई दिखाई दीं। हालां‎‎कि इस दौरान सना के साथ कई और लोग मौजूद थे, जिन्होंने उन्हें संभाला। बता दें ‎कि सना खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। दरअसल, वह हाल ही में अपनी आने वाली वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए स्टेज पर बात कर रही थीं। इसी दौरान वो सभी को थैंक्यू कहते हुए रो पड़ीं। इस दौरान सना ने खुद को संभालने की कोशिश तो की लेकिन वो कंट्रोल नहीं कर सकीं।

हालां‎कि उनके साथ स्टेज पर वेब सीरीज से जुड़े कई और एक्टर्स और मेकर्स खड़े हुए थे। सना उनके पीछे गईं और इमोशन को काबू करने की कोशिश करने लगीं लेकिन फिर भी वो आगे कुछ नहीं बोल सकीं। इसके बाद वेब सीरीज की टीम में ही मौजूद एक शख्स ने पूरी सिचुएशन संभाली और कहा ‎कि “कोई बात नहीं, हम सभी इंसान हैं, हो जाता है।” वहीं इसके बाद सना को उनके पास खड़ी एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने किसी तरह संभाला। इस वीडियो को देखकर मालूम होता है कि सना अभी तक मेलविन लुईस से ब्रेकअप के दर्द से उबर नहीं सकी हैं। वहीं इसके बावजूद खुद को स्ट्रॉग रखने की कोशिश कर रही हैं।

सना खान भले ही रो पड़ीं लेकिन उनके जज्बे को देखकर ऑडिएंस में मौजूद सभी लोगों ने उन्हें चियर करते हुए तालियां बजानी शुरू कर दीं। बता दें कि बीते दिनों सना खान ने अपने सोशल एकाउंट पर एक वीडियो के जरिए बताया था कि उन्होंने मेलविन लुईस से ब्रेकअप बारे में लिखा था कि “मुझे ये जानकर बहुत दुख हुआ था कि उसने एक छोटी लड़की को प्रेग्नेंट कर दिया था,” वो अपनी स्टूडेंट के साथ फ्लर्ट करता था। मैं ये उसके बारे में ये सब जानकर बुरी तरह डर गई, इसलिए वो आजतक स्ट्रगल कर रहा है, भगवान तुम्हें सजा देंगे। साथ ही सना ने मेलविन को धोखेबाज और झूठा भी बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *