नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। धीरपुर गांव में शुक्रवार को डॉ. अम्बेडकर चौपाल में संत निरंकारी मण्डल की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिवर का आयोजन किया गया। जिसका उद्धघाटन मंडल के बिरगेडियार चीमा, मेंबर इंचार्ज समाजकल्याण विभाग संत निरंकारी मण्डल द्वारा किया गया। धीरपुर गांव के सकड़ों लोगों ने अपनी जांच करवाई।
वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पवन शर्मा, धीरपुर वार्ड से निगम पार्षद नवीन त्यागी उपस्थित रहे। डॉक्टर नरेश अरोरा और उनकी टीम द्वारा स्वास्थ्य की जांच की गई। इस मौके पर मंडल से संयोजक मनमोहन खुराना, सेवादल से खुराना,धीरपुर वेलफेयर असोसिएशन के प्रधान शेर सिंह मलिक, श्री गणेश रामलीला कमेटी के प्रधान रामावतार बंसल, मित्र मंडल के सहसंयोजक राजेश राणा, अंबेकर चौपाल के प्रधान मुरारी, गौरव सूर्या मौजूद रहे।