दिल्ली, अभिषेक सिसोदिया : एनएसए अजीत डोभाल देर रात उत्तर पूर्वी दिल्ली पहुंचे जायजा लेने। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मंगलवार देर रात हिंसा प्रभावित नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी दफ्तर में पुलिस के आला अफसरों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की। जिसमे स्पेशल कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
दिल्ली में तीन दिनों तनाव का माहौल चल रहा है। हालात इतने गंभीर थे कि एक हेड कॉन्स्टेबल समेत अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। हिंसा प्रभावित इलाकों में अब पुलिस को आर्डर दिए गए है यदि कोई भी दबंगाई हिंसा करने की कोशिश करता है तो उसे गोली मार दी जाए। इलाके का दयोरा करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल मंगलवार देर रात सीलमपुर इलाके में पहुंचे। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में राजधानी के हालातों को सामान्य करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने पर चर्चा की गई।
पिछले दो दिन में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में पत्थरबाज़ी, आगज़नी और जान-माल का नुकसान हुआ है। पुलिस ने हालात सामान्य बनाने के लिए तमाम एहतियाती उपायों के साथ भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया, साथ ही स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया। साथ ही अफ़वाहों पर ध्यान नहीं देने को भी कहा है।
ऐसे में जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शहर में हैं, दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई हुई है। पुलिस ने दंगाइयों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। इन दंगाइयों ने अपने हाथों में हथियार, पत्थर, रॉड और तलवारें भी ली हुई थीं। कई ने हेलमेट पहन रखे थे। पुलिस को अर्धसैनिक कर्मी सहयोग कर रहे थे। सड़कों पर क्षतिग्रस्त वाहन, ईंट और जले हुए टायर पड़े थे जो सोमवार को हुई हिंसा की गवाही दे रहे थे जिसमें 48 पुलिसकर्मियों सहित लगभग 200 लोग घायल हो गए थे।जीटीबी अस्पताल के अनुसार मंगलवार को मृतक संख्या 13 हो गई। हिंसा जारी रहने के बीच पुलिस अधिकारियों ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और भजनपुरा, खजूरी खास और अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च किए गए।