CAA protest live update, सत्यकेतन समाचार : CAA के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग जैसा और भी प्रदर्शन राजधानी में शुरू हो गये है। विरोद प्रदर्शन के चलते जाफराबाद (Jafrabad) मौजपुर (maugpur) और बदरपुर (badarpur) के मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया है। जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे से गुजरने वाली सड़क पर महिलाये बैठ गईं और CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। इस सड़क के बंद होने की वजह से यहां से मौजपुर और यमुना विहार जाने वाला रास्ता बंद हो गया है।

http://l1e.d8f.myftpupload.com/jafrabad-shaheen-bagh-picket-in-delhis-jafrabad-road-metro-closed/