जल्द खत्म होगा भलस्वा वाला कूड़े का पहाड़, लगी चौथी ट्रॉमल मशीन

जल्द खत्म होगा भलस्वा वाला कूड़े का पहाड़, लगी चौथी ट्रॉमल मशीन

नई दिल्ली सत्यकेतन समाचार। दिल्ली प्रदेश भाजपा, अध्यक्ष व सांसद, मनोज तिवारी व सांसद हंसराज हंस ने सोमवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा स्थापित भलास्वा लैंडफिल साइट पर जैविक खनन व कूड़े को पृथक्कीकरन एवं निस्तरण करने के लिए चौथी ट्रॉमल मशीन का उद्घाटन किया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में उत्तरी दिल्ली के महापौर, अवतार सिंह, दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष, विजेंद्र गुप्ता, उपमहापौर योगेश वर्मा व स्थायी समिति के अध्यक्ष, जय प्रकाश उपस्थित रहे।

ट्रॉमल मशीन में चार भाग है जिनसे लगभग 300 मीट्रिक टन कूड़े को प्रतिदिन निस्तारित किया जाएगा। इस मशीन में लगे बैलेस्टिक सेपरेटर से कूड़े को तीन भागों में अलग किया जाएगा। प्रथम वर्ग में हल्के अपशिष्ट जैसे प्लास्टिक, पॉलीथीन तथा कपड़े आदि, दूसरे वर्ग में भारी अपशिष्ट जैसे शीशा एवं धातु से बने पदार्थ एवं तीसरे वर्ग में मिट्टी को पृथकीकृत किया जाएगा। पृथकीकरण के पश्चात कुछ अपशिष्ट को ऊर्जा निर्माण हेतु नरेला बवाना वेस्ट टू एनर्जी प्लांट एवं कुछ को बुराड़ी स्थित मलबा संसाधन प्लांट भेजा जाएगा जिससे ईंटे, टाइल्स् आदि उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया जाएगा। इनके अलावा जो अपशिष्ट बचेगा उसे इस नई तकनीक पर आधारित इस मशीन द्वारा अपशिष्ट को निस्तांतरित करके मिट्टी में परिवर्तित किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व महापौर, प्रीति अग्रवाल, उपाध्यक्ष स्थायी समिति, विपिन मल्होत्रा, सिविल लाईंस वार्ड समिति के अध्यक्ष, सुरेंद्र खर्ब, नरेला वार्ड समिति के अध्यक्ष, सुनीत चौहान, रोहिणी वार्ड समिति के अध्यक्ष मनीष चौधरी, पार्षद, सुजीत ठाकुर, पूर्व विधायक, निलदमन खत्री अति.आयुक्त, संदिप जैक्स, प्रमुख अभियंता, के.पी सिंह, मुख्य अभियंता, प्रदीप बंसल, उपायुक्त सिविल लाईंस, पंकज कुमार व निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता, पूर्व उपमहापौर व स्थानीय पार्षद, विजय भगत ने कि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *