SDMC Delhi : साउथ एम सी डी का फैसला प्रॉपर्टी टैक्स के साथ यूजर चार्ज

SDMC Delhi : साउथ एम सी डी का फैसला प्रॉपर्टी टैक्स के साथ यूजर चार्ज

Property tax with User fund
Property tax with User fund

साउथ एम सी डी ने किया बड़ा फैसला नॉर्थ एम सी डी के बाद अब साउथ एम सी डी भी घर-घर से कूड़ा उठाने और कॉलोनियों में साफ-सफाई के लिए यूजर चार्ज वसूल करेगी। साउथ एम सी डी ने फैसला किया है कि कॉलोनियों की साफ़ सफ़ाई के लिए कॉलोनियों में रहने वाले लोगो से प्रॉपर्टी टैक्स के साथ ही यूजर चार्ज भी लिया जायेगा जो कि साल में एक बार लिया जायेगा। जिसमे 50 रूपये से लेकर 200 रुपये प्रति माह तक यूजर चार्ज लिया जायेगा, लेकिन 5 स्टार होटलो के लिए यह चार्ज 5000 रूपये प्रति माह लिया जायेगा।

SDMC
SDMC

एमसीडी कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने 11 फरवरी को साउथ एमसीडी के सभी सीनियर अफसरों की मीटिंग बुलाई थी। जिसमें सभी अडिशनल कमिश्नर, विभागों के हेड, जोनल डिप्टी कमिश्नर और चीफ इंजिनियर्स रहे। इस दौरान उन्होंने टैक्स ब्रांच के अफसरों को आदेश दिया कि वे घर-घर कूड़ा उठाने और कॉलोनियों में सफाई के लिए लोगों से प्रॉपर्टी टैक्स के साथ ही यूजर चार्ज भी कलेक्ट करें। इसके लिए लोगों को अभी से प्रोत्साहित किया जाए। यह काम टैक्स ब्रांच के अफसरों को सौंपा गया है। एमसीडी ने यूजर चार्ज कलेक्ट करने के लिए कोई डेडलाइन तय नहीं की है। लेकिन, बताया जाता है कि अगले महीने तक यूजर चार्ज जमा कराने के लिए लोगों को नोटिस जारी किए जा सकते हैं। कॉलोनियों में रहने वाले जिन लोगों के मकान का दायरा 50 वर्ग मीटर तक है, उन्हें 50 रुपये/ माह और जिन लोगों के मकान का एरिया 200 वर्ग मीटर से अधिक है, उन्हें 200 रुपये/ माह यूजर चार्ज देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *